• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कलेक्टर की रात्रि चौपालः बिजली-पानी व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए रारह के ग्रामीण

Collectors night Chaupal: Villagers of Rarah seemed satisfied with electricity and water arrangements - Deeg News in Hindi

डीग। जिला कलेक्टर डीग श्रुति भारद्वाज ने ग्राम पंचायत रारह, उपखंड कुम्हेर में रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाओं को सुना। रारह की रात्रि चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज जब रात्रि चौपाल में पहुंची तो ग्रामीणों और स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विकास के लिए चर्चा करते हुए पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा आदि बुनियादी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा विकास के लिए अन्य आवश्यकताओं के बारे में बताया।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि यहां अच्छी बात है कि गांव के लोग जागरूक हैं तथा गांव के विकास के लिए आवश्यकताओं को प्रस्तुत किया है। चौपाल में जिला कलेक्टर ने ब्लॉक स्तर की समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए निस्तारण की दिशा में कार्यवाही के लिए निर्देश दिए। चौपाल में पेयजल संबंधी परिवेदना पर विकास अधिकारी को मौका देखकर जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा में नए नाम जुड़वाने की परिवेदनाओं पर अवगत कराया कि जैसे ही पोर्टल पर नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू होते ही पात्र वंचित लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
इस अवसर पर पंचायत समिति स्तर पर विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। चौपाल में ग्रामीणों द्वारा कुल 68 परिवाद दायर किए गए जिनमे से 13 परिवादियों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। इनमें से अधिकतर पेंशन संबंधित, रेवेन्यू संशोधन, विकलांग पेंशन, बिजली की कटौती, चंबल कनेक्शन, अतिक्रमण, पशु स्वास्थ्य, आने जाने का रास्ता निकलवाने आदि से संबंधित परिवाद थे।
इस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार प्रस्ताव एवं तकमीना बनाकर भेजने की बात कहीं। इस दौरान जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने हर परिवादी की समस्या को संवेदनशीलता पूर्वक सुना और संबंधित विभागीय अधिकारी को कमेटी गठित कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने ग्रामीणों को समाज कल्याण विभाग द्वारा पालनहार योजना, कन्यादान योजना, एकल नारी पेंशन योजना, निशक्तजन पेंशन योजना, कृषि विभाग द्वारा किसानों को कृषि में वैज्ञानिक तकनीकी अपनाकर कृषि कार्य करने, पॉली हाउस के तहत फसलों के उत्पादन, कृषि के लिए पाइपलाइन में अनुदान योजना और तारबंदी योजना की जानकारी दी गई।
इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने वृक्षारोपण अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत ग्राम पंचायत रारह में वृक्षारोपण किया एवं उपस्थित सभी नागरिकों से मानसून सीजन को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने को कहा। उन्होंने रारह में सार्वजनिक पुस्तकालय का भी दौरा किया एवं अच्छी व्यवस्थाओं को देखते हुए संबंधित अधिकारियों की तारीफ की। साथ ही अन्य ग्राम पंचायत में भी इस तरह के पुस्तकालय बनवाने के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Collectors night Chaupal: Villagers of Rarah seemed satisfied with electricity and water arrangements
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deeg, district collector ias shruti bhardwaj, night chaupal, village panchayat rarh, subdivision kumher, villager grievances, \r\npublic representatives, development discussion, basic facilities, water, electricity, roads, medical services, development requirements, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, deeg news, deeg news in hindi, real time deeg city news, real time news, deeg news khas khabar, deeg news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved