• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कलेक्टर उत्सव कौशल ने की ट्रैफिक और प्रदूषण की समीक्षा, बोले- पीएम सूर्य घर योजना का लाभ आमजन को मिले

Collector Utsav Kaushal reviewed traffic and pollution, said- common people should get the benefit of PM Surya Ghar Yojana - Deeg News in Hindi

डीग। जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल ने बुधवार को ट्रैफिक एवं प्रदूषण संबंधित बैठक की। उन्होंने सभी आमजन से अपील की है कि वे पीएम सूर्य घर योजना के फायदों को देखते हुए इसे जरूर अपनाएं और योजना का लाभ उठाएं।

उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत छत पर 1-2 किलोवाट सोलर प्लांट लगाने पर 30,000 से 60,000 रुपए की सब्सिडी, 2-3 किलोवाट सोलर प्लांट पर 60,000 से 78,000 रुपए की सब्सिडी एवं 3 किलोवाट से अधिक ऊर्जा का सोलर प्लांट लगवाने पर 78,000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। जिले में आदर्श सूर्य घर गांव बनाने पर भी चर्चा की गई जिसमें गांव में रहने वाले सभी व्यक्ति सौर ऊर्जा के माध्यम से 24 घंटे बिजली प्राप्त कर सकेंगे। इस संदर्भ में एईएन को संबंधित उपखंड अधिकारी से समन्वय कर सरपंच, वार्ड मेम्बर, पंचायत समिति सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सौर ऊर्जा से बिजली उत्पन्न होने के बारे में अवगत करना एवं पीएम सूर्य घर योजना के लाभ के बारे में विधिवत जानकारी देने के निर्देश दिए गए ताकि आमजन जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी योजना के बारे में जान पाएं। कौशल ने सभी से योजना के बारे में जागरूक होकर लाभ उठाने का आह्वान किया।
जिले में 11 महीने में वाहन से कुल 197 सड़क दुर्घटनाएंः
एनआईसी के अधिकारी ने जानकारी दी कि 2021 से 2024 तक डीग जिले में पांच ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए जिनमें सबसे अधिक दुर्घटनाएं होती हैं। इनमें कुसुम रिसॉर्ट तिराहा कुम्हेर के पास 5 घातक दुर्घटना, कुसुम रिसॉर्ट मैरिज गार्डन कुम्हेर के पास 4 घातक दुर्घटनाएं, विकास पॉलीटेक्निक डीग के निकट 7 घातक दुर्घटनाएं, गवर्नमेंट स्कूल रसिया के पास 5 घातक व 3 गैर घातक दुर्घटना एवं जालूकी चौराहे पर 3 घातक व 2 गैर घातक दुर्घटना दर्ज किए जा चुके है।
1 जनवरी 2024 से जिले में वाहन से कुल 197 दुर्घटनाएं हुई जिनमें 105 घातक व 92 गैर घातक दुर्घटनाएं हैं। आईरेड पोर्टल पर दुर्घटना संबंधी जानकारी अपलोड न करने पर जिला कलेक्टर ने कहा कि पुलिस विभाग सम्बंधित जानकारी अपलोड करे ताकि जिले में और अधिक ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए जा सके एवं आमजन को दुर्घटना से पूर्व ही सचेत किया जाए। 197 में से 80 दुर्घटनाएं पोर्टल पर अपडेट नहीं हुई जिस पर जिला कलेक्टर ने तत्काल सूचना को अपडेट करने के निर्देश दिए है।
प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र न होने पर 230 वाहनों पर जुर्मानाः
सर्दी के मौसम के मद्देनजर सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाना सुनिश्चित करे ताकि हादसों को रोका जा सके। सभी पीली नंबर वाली वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप आवश्यक है जिससे कि दूर से आ रही वाहनों को दूसरी गाड़ियां आसानी से चिन्हित कर सके। ये विशेष रूप से कहा गया है कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर अवश्य लगाया जाए। प्रदूषण को देखते हुए सरकार द्वारा लाए जा रहे नियमों की पालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।
उल्लेखनीय है कि प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र न होने पर 230 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। प्रदूषण फैलाने वाले 318 वाहनों तथा निर्माण अपशिष्ट या मलबा ले जाने वाले 159 वाहनों पर भी जुर्माना लगाया गया है। डीग जिले में पकड़े गए ओवरएज वाहनों की संख्या के बारे में परिवहन विभाग से जानकारी मांगी गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Collector Utsav Kaushal reviewed traffic and pollution, said- common people should get the benefit of PM Surya Ghar Yojana
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deeg, district collector, ias utsav kaushal, traffic and pollution pm surya ghar yojana, benefits appeal, public awareness, renewable energy promotion, scheme advantages, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, deeg news, deeg news in hindi, real time deeg city news, real time news, deeg news khas khabar, deeg news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved