|
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गहलोत शुक्रवार को डीग में
कांग्रेस गारंटी संवाद के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो कहा वो किया। पिछले पांच
वर्षों में हमने न केवल बजट में जनकल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की बल्कि
उन्हें धरातल पर उतारकर पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक लाभ
पहुंचाने का कार्य किया। प्रदेश में डीग सहित 20 नए जिलों की
स्थापना कर आमजन के लिए प्रशासनिक कार्यों को सुगम किया है।
चुनी हुई सरकारों को गिराने का कार्य करती है भाजपा
गहलोत ने कहा कि आज फासीवादी ताकतों द्वारा लोकतंत्र की
व्यवस्था को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। भाजपा द्वारा चुनी हुई
सरकारों को गिराने का कृत्य निंदनीय है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा
और मध्यप्रदेश में हमारी सरकारें गिराई गई थीं। मगर राजस्थान में
वो कामयाब नहीं हो पाए इसलिए ईडी तथा इनकम टैक्स का दुरूपयोग कर
भय का माहौल बनाया जा रहा है।
ईआरसीपी पर हमारी मांग की केन्द्र ने की उपेक्षा
गहलोत ने कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) पूर्वी राजस्थान
के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इससे 13 जिलों के निवासियों की सिंचाई एवं
पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा। श्री गहलोत ने कहा कि हमने
लगातार केन्द्र सरकार से मांग की है कि ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का
दर्जा दिया जाए, मगर केन्द्र सरकार ने हमेशा इसकी उपेक्षा की।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री राजस्थान से हैं और
उनका राज्य के प्रति कर्तव्य बनता है कि ईआरसीपी जैसी महत्वपूर्ण
परियोजना के क्रियान्वयन में सहयोग करें लेकिन उन्होंने हमेशा अपने
राजनैतिक स्वार्थ को जनहित से उपर रखा है।
डीग में हुए बेहतरीन विकास कार्य
गहलोत ने कहा कि डीग में महाराजा सूरजमल तथा गिरिराज महाराज
का पैनोरमा बनाया जा रहा है। कन्या महाविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज,
जिला अस्पताल, अबार में सीएचसी, कुम्हेर में नर्सिंग कॉलेज के साथ 100
बैड का अस्पताल, कुम्हेर में स्वतंत्र मंडी, कुम्हेर में 220 केवी
जीएसएस, डीग में अम्बेडकर छात्रावास, डीग-कुम्हेर में खेल
स्टेडियम, चंबल परियोजना का पानी डीग तथा कुम्हेर तक पहुंचा है,
कुम्हेर-डीग बाईपास सहित विभिन्न जनकल्याणकारी विकास कार्य हुए हैं।
इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर
जितेन्द्र सिंह, डीग प्रत्याशी विश्वेन्द्र सिंह, राज्यमंत्री डॉ.
सुभाष गर्ग, नगर प्रत्याशी वाजिब अली सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि
एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
अशांत पड़ोसियों के बीच चट्टान की तरह अटल खड़ा भारत, ताकत देख दुनिया हैरान
सांसदों की सैलरी में 24% बढ़ोतरी : हर सांसद को अब ₹1.24 लाख रुपए मिलेंगे, पूर्व सांसदों की पेंशन बढ़ाकर ₹31 हजार रुपए की...क्या यह वाजिब फैसला है?
संविधान को किसी भी कीमत पर बदलने नहीं देंगे, जरूरत पड़ने पर बसपा संघर्ष के लिए तैयार : मायावती
Daily Horoscope