डीग। जिले के सीकरी थाना पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित ठगी रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 12 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 22 मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड, एक बोलेरो गाड़ी और एक बाइक जब्त की है। यह गिरोह सोशल मीडिया के जरिए फर्जी विज्ञापन और सेक्सटॉर्शन जैसे खतरनाक तरीकों से लोगों को ठगने में सक्रिय था।
सीकरी थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि 12 दिसंबर की रात मुखबिर से सूचना मिली कि वजीरखेड़ी बांध की पाल के पास एक कोठरी में साइबर ठगी का काम हो रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी कर कार्रवाई की और 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गिरोह का काम करने का तरीका
फर्जी अकाउंट और सिम कार्ड : ये ठग चोरी के मोबाइल और फर्जी सिम का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाते थे।
झूठे विज्ञापन : पुराने सिक्के, नोट खरीदने-बेचने, और नौकरी दिलाने जैसे झूठे विज्ञापन के जरिए लोगों को जाल में फंसाते थे।
सेक्सटॉर्शन : पीड़ितों को फर्जी रिश्तों में फंसाकर उनकी निजी जानकारी और तस्वीरों का दुरुपयोग करते थे। बाद में ब्लैकमेलिंग के जरिए उनसे पैसे वसूलते थे।
पुलिस की बरामदगी : 22 मोबाइल फोन, 1 एटीएम कार्ड, 1 बोलेरो गाड़ी, 1 बाइक।
'आप' नेताओं के घर से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांटे जाते हैं आधार कार्ड : सीएम योगी
अखिलेश यादव, राहुल गांधी को महाकुंभ में डुबकी लगानी चाहिए : देवकीनंदन ठाकुर
'पकड़ा गया आरोपी सीसीटीवी वाले शख्स से अलग', सैफ मामले में नाना पटोले ने पुलिस से मांगा स्पष्टीकरण
Daily Horoscope