डीग। जिले के प्रभारी सचिव वी. सरवन कुमार एवं जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज द्वारा गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली गई। प्रभारी सचिव ने डीग जिले में वन जल अमृत अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मुख्य बाजार आदि स्थानों पर 300 से भी अधिक प्याऊ, वृक्षारोपण, पक्षियों के लिए परिंडे, गौवंशों के लिए पानी आदि उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन की सराहना की एवं इन कार्यों को ओर बढ़ चढ़ कर करने को कहा।
बैठक में पीपीटी के माध्यम से उपखंड अधिकारी डीग रवि गोयल द्वारा विभागवार प्रगति की जानकारी दी गई। सचिव ने जिले में पानी एवं बिजली आपूर्ति के संबंध में पीएचईडी विभाग एवं जेवीवीएनएल विभाग के अधिकारियों से बात की तथा पूरे किए जा चुके कार्य और लंबित कार्यों के बारे में पूछा। अधिशाषी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जिले में कुल कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन के संबंध में प्रभारी सचिव को अवगत कराया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सरवन कुमार ने डीग के जल स्तर के बारे में भी जानकारी ली एवं वर्तमान समय में भूजल की स्थिति को जाना तथा इसका उपयोग सार्वजनिक जल आपूर्ति के लिए करने को कहा है।
बिजली के संबंध में अघोषित बिजली कटौती पर सरवन कुमार ने जेवीवीएनएल के अधिकारी से सवाल पूछा। उन्होंने हीट वेव के मद्देनजर बिजली की सुविधाओं को दुरुस्त करने को कहा है। साथ ही अधिकारियों से कहा कि वे लगातार फील्ड में रहकर जनता की परेशानियों का त्वरित निस्तारण करें।
उन्होंने विशेष रूप से बिजली और पानी के संबंध में डिमांड सप्लाई संतुलित रखने के निर्देश दिए हैं। ई फाइल को लेकर सभी अधिकारियों से उनके द्वारा ऑनलाइन चलाए जा रहे फाइल के संबंध में जानकारी मांगी गई।
सरवन ने कहा कि वे किसी भी समय राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण कर ई फाइल की जानकारी ले सकते है। इसलिए सभी अधिकारी अभी से पूरी तैयारी रखे एवं विभागों के सभी कार्यों को ई फाइल के माध्यम से करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान ब्रज चौरासी परिक्रमा मार्ग पर हो रहे विभिन्न विकास कार्यों की भी समीक्षा हुई एवं आमजन के लिए परिक्रमा मार्ग पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा गया है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर संतोष कुमार, एसीपी सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग विकास शर्मा, उपखंड अधिकारी डीग रवि गोयल, उपनिदेशक पशुपालन विभाग भावना यादव, जिला शिक्षा अधिकारी नीलकमल गुर्जर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सीजेआई चंद्रचूड़ ने बताई सुप्रीम कोर्ट में 'लंबित मामले बढ़ने' की सच्चाई
सैमसन के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, भारत 61 रन से जीता
हिजबुल्लाह ने मध्य, उत्तरी इजरायल पर पांच रॉकेट दागे : सूत्र
Daily Horoscope