- पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियों में मचा हड़कंप, खनन माफिया मौके से भागे
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीग । डीग जिले की पुलिस ने गोपालगढ़ थाना इलाके में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कि, पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियों में हड़कंप मच गया। खनन कर रहे खनन माफिया मशीनों को छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 3 पोकलेन मशीन 3 डम्फरों को जब्त किया है।
पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि भरतपुर और डीग जिले अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन अरावली चलाया हुआ है। जिसके तहत अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज सुबह ही डीग एसपी राजेश मीणा के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस, QRT की टीम ने एक साथ चिनावड़ा क्रेशर जॉन में दबिश दी। पुलिस की इस कार्रवाई को देख खनन माफिया मौके पर मशीनों और डम्फरों को छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने मौके से 3 पोकलेन मशीन और 3 डम्फरों को जब्त किया है। फिलहाल पुलिस जब्त किये गए मशीन और वाहनों को थाने ले आई है। अब खनन माफियाओं का पता लगाया जा रहा है। खनन माफिया लगातार अवैध खनन कर राजस्व को चूना लगा रहे हैं।
महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में दो चरणों में होगा मतदान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
वक्फ बिल पर विपक्ष का वॉकआउट सरकार को संदेश, वह अपने तौर-तरीकों में करे बदलाव : मनोज झा
भारतीय नौसेना, हिंद महासागर क्षेत्र में शांति की सबसे बड़ी गारंटी : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Daily Horoscope