डीग। जिले के कुम्हेर थाना इलाके में देर रात एक दूध से भरा टैंकर पलट गया। घटना में टैंकर के ड्राइवर की मौत हो गई। घटना रात करीब 2 से 3 बजे के बीच की है। ड्राइवर का शव टैंकर के केबिन में बुरी तरह फंस गया। जिसे सुबह करीब 11 बजे निकाला गया। टैंकर में 82 सौ क्विंटल दूध था। जो बयाना से हरियाणा के पुन्हाना जा रहा था।
टैंकर के मालिक रिंकू सिंह ने बताया कि देर रात करीब 12 बजे बयाना से दूध का टैंकर रवाना हुआ। जिसे प्रहलाद निवासी बयाना चला रहा। देर रात होने के कारण टैंकर बाबुला गांव के पास होम्स कैनाल की पुलिया से टकरा कर कैनाल में पलट गया। देर रात होने के कारण घटना के बारे में किसी को पता नहीं लगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुबह करीब 7 बजे होम्स कैनाल से एक खाली दूध का टैंकर बयाना की तरफ जा रहा था। उसने होम्स कैनाल में दूध का टैंकर पलटा हुआ देखा। वह टैंकर को पहचान गया। उसने रिंकू सिंह को फोन कर घटना के बारे में बताया। तब रिंकू मौके पर पहुंचा और, पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी। टैंकर के केबिन में ड्राइवर प्रहलाद का शव बुरी तरह फंसा हुआ था। काफी कोशिश के बाद प्रहलाद के शव को टैंकर के केबिन से बाहर निकाला। फिलहाल उसके शव को कुम्हेर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope