-गृह राज्य मंत्री ने जनुथर में की जनसुनवाई
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीग। प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने गुरुवार को पंचायत समिति डीग के ग्राम पंचायत जनुथर में स्थित महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल में अटल जन सेवा शिविर आयोजन के अवसर पर आमजन को जिला प्रशासन द्वारा हर गुरुवार को आयोजित जनसुनवाई में भाग लेने की अपील की एवं जनसुनवाई में समस्या लेकर आए हुए सभी की परिवेदनाएं सुनी।
उन्होंने कहा कि महज 10 माह के भीतर 10 करोड़ से अधिक की राशि जनुथर के विकास के लिए स्वीकृत की जा चुकी हैं। इनमे जनुथर के अस्पताल के लिए 5.5 करोड़ की राशि एवं 3.9 करोड़ रुपए की लागत से पुलिस थाना का निर्माण कार्य शामिल है। विकास की कड़ी में आज 59.99 लाख की राशि से समग्र शिक्षा योजनांतर्गत महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जनुथर में स्वीकृत कक्षा-कक्षों का शिलान्यास माननीय गृह राज्य मंत्री के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कक्षा-कक्षों का शिलान्यास किया गया जिसमें जनुथर के वरिष्ठ नागरिक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
इससे पूर्व कुल 49 परिवाद दर्ज किए गए जिनका मौके पर राज्य मंत्री द्वारा समाधान किया गया। उन्होंने बताया कि जनसमस्याओं के परिवाद काफी कम देखने को मिले। जनसुनवाई के निरंतर आयोजन से सार्वजनिक समस्याओं का निस्तारण किया गया है। इस दौरान भूमि संबंधी समस्याओं जैसे नाम शुद्धिकरण, पानी सप्लाई, अतिक्रमण हटवाने सहित अन्य परिवाद प्राप्त हुए। बेढ़म ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग नियमित रूप से अपने-अपने विभाग के जनसुनवाई कार्यक्रम बना लें ताकि आमजन की समस्या का त्वरित निस्तारण हो सके और लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े। सभी उपखंड अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि वे दो दिन के भीतर यह सुनिश्चित करे की उनके क्षेत्र के गौवंश का पालन पोषण अच्छे से हो रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं का निस्तारण ग्रामीण स्तर पर, उपखंड स्तर एवं जिला स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने जनुथर में भव्य स्वागत करने के लिए सभी जनुथर वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। गृह राज्य मंत्री ने कहा कि क्षेत्रवाद एवं जातिवाद से ऊपर उठकर सभी का सर्वांगीण विकास करने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने अपराध मुक्त राजस्थान! भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान! के नारे को बुलंद करते हुए सभी को विश्वास दिलाया की कोई भी व्यक्ति परेशान न हो। केंद्र एवं राज्य सरकार जनसेवा और लोककल्याण के लिए समर्पित है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope