|
दौसा। नागरिक सुरक्षा संरचना को सुदृढ़ करने के लिए यहां होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर पर जिला प्रशासन की सिविल डिफेंस टीम के साथ गृह रक्षा (होम गार्ड्स) का सर्च एंड रेस्क्यू तथा फायर फाइटिंग पर संयुक्त प्रशिक्षण शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गृह रक्षा के 32 एवं नागरिक सुरक्षा के 11 जवानों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा (अतिरिक्त जिला कलक्टर) रामस्वरूप चौहान ने समापन कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि हर प्रकार की आपदा से निपटने के लिए सदैव तैयार रहें। अपने सभी उपकरणों को चालू हालत में रखें। वर्तमान आवश्यकताओं के अनुसार नवीन उपकरण भी क्रय किए जाने की कार्यवाही प्रक्रियारत है। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा स्वयंसेवकों के बेहतर प्रशिक्षण से किसी भी आपदा की स्थिति में जान-माल से होने वाले नुकसान को कम से कम किया जा सकता है। साथ ही, आमजन को मानसिक संबल मिलता है और यह संदेश जाता है कि प्रशासन उनकी परेशानी में उनके साथ खड़ा है।
गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र के समादेष्टा (कमांडेंट) डॉ. अमन रुस्तगी ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान बनी परिस्थितियों में कलेक्टर देवेन्द्र कुमार के निर्देशन में संयुक्त प्रशिक्षण कोर्स आयोजित किया गया। इस दौरान किसी भी आपदा की स्थिति में सिविल डिफेंस एवं गृह रक्षा द्वारा अन्य प्रशासनिक इकाइयों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने, सदैव तैयार रहने और प्रभावी कार्य कुशलता के प्रशिक्षण पर जोर दिया गया। सीपीआर, अग्नि शमन, खोज एवं बचाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर लाइव डेमोंसट्रेशन दिया गया।
समादेष्टा डॉ. अमन रुस्तगी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जिले का नागरिक सुरक्षा प्लान समय-समय पर अद्यतन किया जाता है। इस प्रशिक्षण सत्र में नागरिक सुरक्षा की 12 सेवाओं के प्रभारी अधिकारियों के बारे में भी सभी प्रशिक्षुओं को जानकारी दी गई। साथ ही अन्य जगहों पर हुए आपदा घटनाओं एवं उससे लिए गए सबक पर भी चर्चा की गई।
प्रशिक्षण सत्र के अंत में अतिरिक्त जिला कलक्टर रामस्वरूप चौहान एवं समादेष्टा गृह रक्षा डॉ. अमन रुस्तगी ने प्रतिभागियों को प्रतिभागिता पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
चित्तौड़गढ़ में अखिल भारतीय IPSC अंडर-14 बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू, सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ कर रहा मेजबानी
क्लब विश्व कप: अल ऐन पर जीत के साथ नॉकआउट में पहुंची मैनचेस्टर सिटी
Wearables, AI, and VR — The Tools Redefining Athletics in 2025
Daily Horoscope