दौसा। राज्य स्तरीय कॉल्विन शील्ड सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को दौसा ने अजमेर को 2 विकेट से हराया। ज़िला क्रिकेट संघ के सचिव बृजकिशोर उपाध्याय ने बताया कि दौसा की सीनियर टीम ने अजमेर को दो विकेट से पराजित कर गौरवपूर्ण विजय हासिल की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बारिश से बाधित मैच में 28 ओवरों का मुकाबला रहा। जिसमें अजमेर ने पहले खेलते हुए 159 रन बनाए। जिसमें करण मीणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट, ताराचंद सोनी ने बेहद अनुशासित गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर दो विकेट और पुष्पेंद्र मीणा गेंदबाज ने दो विकेट हासिल किए।जवाब में दौसा की शुरुआत थोड़ी धीमी रही और 13 ओवर तक मात्र 37 रन बनाए।
तीन विकेट का नुकसान हो चुका था ऐसी स्थिति में ओपनर सचिन शर्मा का साथ देने आए मनीष ने दो छक्के और दो चौके लगाकर टीम को गति प्रदान की। तभी दौसा को कप्तान मनीष शर्मा के रूप में एक और झटका लगा।
सचिन शर्मा ने ताबड़तोड़ 6 छक्के और चार चौके उड़ाते हुए 63 गेंद में 66 रन की जिताऊ पारी खेली। मात्र तीन गेंद पर 9 रन की आवश्यकता थी तब उतरे पुष्पेंद्र मीणा ने एक छक्का और एक चौका लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई।
इतालवी डिफेंडर मार्को कर्टो पर वॉल्व्स स्ट्राइकर के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार के लिए फीफा ने लगाया 10 मैचों का प्रतिबंध
15 अक्टूबर से उदयपुर में चौथे नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी क्रिकेट चैंपियनशिप-2024 का होगा शुभारंभ
साल 2024 में टीम इंडिया का शानदार टी20 प्रदर्शन, बांग्लादेश के खिलाफ बचे दो मैच जीतकर रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
Daily Horoscope