• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजीव गांधी युवा मित्र संघर्ष समिति के युवाओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

Youth of Rajiv Gandhi Yuva Mitra Sangharsh Samiti demonstrated at the Collectorate - Dausa News in Hindi

दौसा (ब्यूरो)। राजीव गांधी युवा मित्र संघर्ष समिति के बैनर तले युवाओं ने आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। युवाओं ने कलेक्टर को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को निरंतर जारी रखने की मांग की।

युवाओं का कहना था कि वर्ष 2021-22 में राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अंतर्गत 5 हजार राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। जिसके तहत राजीव गांधी युवा मित्र शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दूर दराज ढाणियों तक राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करने के लिए लोगों से घर घर जाकर सीधा संवाद करने का कार्य कर रहे थे। लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ रहे थे। जिसका परिणाम यह रहा कि राजस्थान में रहने वाले अतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच पाया। वर्तमान में सभी राजीव गाधी युवा मित्र विकसित भारत सकल्प पात्रा शिविरों में पीएम मोदी की गारंटियों को लोगों तक पहुंचाने में लगे थे। लेकिन राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को तुरंत प्रभाव से समाप्त कर दिया, इससे युवाओं की आशाओं पर कुठाराघात हुआ है। राजीव गांधी युवा मित्रों के 5 हजार परिवारों का रोजगार छीनने से परिवार सड़क पर आ जाएंगे और उनकी आमदनी का जरिया छिन जाएगा।
उन्होंने युवा मित्रों की इंटर्नशिप को निरंतर जारी रखने की मांग की। साथ ही किसी भी राजीव गांधी युवा मित्र को बिना उचित कारण नहीं हटाने, उन्हें संविदा केडर में शामिल करने की मांग की। इस दौरान संजय मीणा, सचिन कुमार, संदीप खंडेलवाल, बाबूलाल मीणा, रामबाबू प्रजापत, खेम सिंह बैरवा, जितेंद्र कुमार गुर्जर, सुमित सेन, चंद्रशेखर बैरवा, मुकेश बैरवा, योगेश कसाना आदि ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Youth of Rajiv Gandhi Yuva Mitra Sangharsh Samiti demonstrated at the Collectorate
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dausa, rajiv gandhi yuva mitra sangharsh samiti, youth demonstration, collectorate, memorandum, demands, collector, rajiv gandhi, yuva mitra internship programme, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved