|
दौसा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माय भारत इनीशिएटिव के अंतर्गत आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा माय भारत पोर्टल (mybharat.gov.in) के माध्यम से सिविल डिफेन्स वॉलंटियर के रूप में कार्य करने हेके इच्छुक युवाओं का डाटाबेस बनाया जा रहा है। यह डाटाबेस आपातकाल परिस्थितियों में सहयोग के लिए संबंधित प्रशासन के साथ शेयर किया जाएगा। आपातक़ालीन परिस्थितियों में सिविल डिफेन्स वॉलंटियर फायर सर्विस, पुलिस , अस्पतालों और आपातकालीन सेवाओं में मदद करके अपने शहर के असली हीरो बन सकते हैं, साथ ही देश सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं। हाल ही में चली मॉक ड्रिल्स, ब्लैकआउट इसके उदाहरण हैं ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर दौसा जिले के माय भारत के जिला युवा अधिकारी हर्षित खंडेलवाल एवं जिला खेल अधिकारी गजेंद्र शर्मा ने जिले में चल रही दौसा प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों से वार्तालाप कर उन्हें माय भारत पोर्टल के बारे में बताया एवं सिविल डिफेंस वालंटियर बनने के लिए प्रेरित किया। युवाओं को विस्तार से माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक्सपीरियंशियल लर्निंग प्रोग्राम एवं भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न युवा एवं खेल संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर माय भारत के रमा शंकर शर्मा, विजय सिंह जिला खेल विभाग से कजोड़मल, लालाराम, लक्ष्मी नारायण, कान्हाराम, सूबे सिंह सहित युवा खिलाडी उपस्थित रहे।
ईरान ने कतर में अमेरिकी अल-उदीद एयरबेस पर दागीं मिसाइलें, एयर डिफेंस सिस्टम ने टाला बड़ा नुकसान; एयर इंडिया ने मिडिल ईस्ट की उड़ानें कीं रद्द
अमेरिकी हमले के बाद ईरान का कड़ा रुख, परमाणु ऊर्जा एजेंसी से संबंध तोड़ने पर विचार
कांग्रेस नेता ने औरंगजेब को बताया ‘पवित्र व्यक्ति’, अबू आजमी बोले- ‘संविधान में कर दो बदलाव, मुस्लिमों का बोलना मना है’
Daily Horoscope