दौसा। दौसा की विभिन्न समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आज सर्व समाज के युवाओं ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। युवा नेता राकेश सैनी के नेतृत्व में धरने पर सर्व समाज के युवा बैठे। सैनी ने बताया कि दौसा में जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर कई बार कलेक्टर व प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन दिए गए। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर यह धरना शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर शिक्षा विभाग की मिलीभगत से सालों से चल रहे फर्जी स्कूलों (अवैध साइंस कोचिंग) व बोर्ड प्रायोगिक परीक्षा 2024 में अच्छे अंक दिलाने के नाम पर चली उगाही की शिकायतों के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच की औपचारिकता भी कराई। लेकिन मामले को रफा दफा कर दिया। होमगार्ड जवान संतोष मुदगल के परिजनों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने, जिला मुख्यालय पर अतिक्रमण व पार्किंग की समस्या,जिला अस्पताल में व्याप्त अनियमिताओं, सीएचए (कोविड स्वास्थ्य सहायक) की सेवा बहाल करने, रोडवेज बसों का संचालन केन्द्रीय बस स्टैंड से कराने, दौसा जिला मुख्यालय पर धार्मिक स्थलों के पास अवैध मीट की दुकानों को बंद कराने, कोचिंगों सेंटरों में सरकारी अध्यापकों के द्वारा अध्ययन कराने पर रोक लगाने, ऑन लाईन गेमिंग (सट्टा) एप पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई थी। प्रशासन के जिम्मेदारों को समय-समय ज्ञापन दिए गए थे।
कोई कार्रवाई नहीं होने से सर्व समाज के युवा अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। सैनी ने कहा कि जब तक जिला प्रशासन समस्याओं का निस्तारण नहीं करेगा, यह धरना जारी रहेगा। विजय मीणा गुढलिया, दीपेश शर्मा, प्रेम आडवाणी, राकेश खन्ना, कमलेश प्रजापति, रिंकू मीणा, लकी मीणा, सलीम खान, विजेंद्र, वेदांत, शाहिद आदि धरने पर मौजूद रहे।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के विरोध में मुंबई के बोरीवली में निकाला गया कैंडल मार्च
लालू यादव के बयान पर आती है घृणा, बिहार की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे - शाम्भवी चौधरी
कोई पद पाने में ममता बनर्जी की रुचि नहीं, भाजपा को रोकना हमारा मकसद - कुणाल घोष
Daily Horoscope