दौसा। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ बुधवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया।
जिला अध्यक्ष दीपक पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अघोषित बिजली कटौती को लेकर कलेक्टर पर प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
करतार गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में बिजली के हाल बदहाल हो रहे हैं। जिले में लोड शैडिंग के नाम पर बिजली कटौती कर रहे हैं। जिससे आमजन का जीना हराम हो रहा है। दीपक पटेल ने कहा कि विद्यार्थियों को खास परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि समय रहते सुधार नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी।
दौसा विधानसभा अध्यक्ष अजीत बैसला, सिकराय अध्यक्ष हेमन्त गुर्जर, लालसोट अध्यक्ष कमल राडा, बांदीकुई अध्यक्ष अन्ना सोनी, महवा अध्यक्ष मनीराम मीना, जिला उपाध्यक्ष हेमराज गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य कृष्णा भारती, बजरंग लखनपुर , सरपंच प्रद्युमन सिंह, प्रथवीसिंह खटाना, ब्लॉक अध्यक्ष करतार चांदराना, लाजपत सिंह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रोशन मंडावत सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी शनिवार शाम 4:30 बजे लेंगी शपथ
जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा कस के लात : नितिन गडकरी
वक्फ में बदलाव की बहुत जरूरत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
Daily Horoscope