दौसा (ब्यूरो)। यूनाईटेड यूथ प्रोजेक्ट के तत्वाधान में राष्ट्रीय एकता युवा शिविर गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कामारेड्डी तेलंगाना में आयोजित किया गया। शिविर में अंबेड़कर युवा जन जाग्रति मंडल राजस्थान के नौ सदस्यीय दल ने भाग लिया।
दल द्वारा एकता रैली में राजस्थान की संस्कृति से ओतप्रोत नारे लगाए। सांस्कृतिक संध्या में तेजल सासरिये चाल्यो, घूमर और मरूधरिया धोरा में चाले ऊंट गाडो जैसी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। नवीन राष्ट्रीय युवा नीति पर अलग अलग प्रदेशों से आए युवाओं ने अपने विचार व्यक्त किए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
संस्थापक अध्यक्ष राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा ने बताया कि युवा संसद में दौसा के हीरा लाल महावर ने लैंगिक समानता पर जोर दिया। सर्वधर्म प्रार्थना सभा के माध्यम से युवाओं को बताया कि सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। ध्वज शिष्टाचार की जानकारी एंव यूथ सांग द्वारा युवाओं को एकजुट होकर राष्ट्र एवं समाज में अपना योगदान दिये जाने की बात कही।
वहीं लैंग्वेज वर्कशॉप द्वारा संवैधानिक भाषाओं की जानकारी संभागियों को दी गई।
भारत के लगभग 13 राज्यों से 250 से अधिक युवाओं ने इस यूथ शिविर में भाग लिया। इस दौरान ट्विंकल मानावत, हिमांशी जैन, सचिन शर्मा, अशोक कुमार महावर, महेन्द्र जांगिड़, ममता, हीरालाल महावर, वर्तिका तथा राजस्थान दल का नेतृत्व राकेश निहालपुरा ने किया। उन्हें चैयरमैन डॉ. टी वैकेंटेवारलु व डॉ. श्रीनिवास द्वारा शाल, मोमेन्टो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
देशभर में दशहरे की धूम : लाल किले में रावण दहन, राष्ट्रपति मुर्मु और PM मोदी ने राम-लक्ष्मण को तिलक किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
Daily Horoscope