|
दौसा। योग और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए योग शिक्षिका कीर्ति शर्मा का जिला स्तर पर सम्मानित होने के उपलक्ष्य में एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति और परमार्थ योग सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में योग भवन में हुआ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला प्रभारी शिवरतन नायला ने बताया कि कीर्ति शर्मा कई वर्षों से सुबह-शाम लगातार निशुल्क योग सेवा प्रदान कर रही हैं। उनकी योग सेवाओं के माध्यम से कई लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया है। उन्होंने इंडिया टीवी कंपटीशन में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर योग रत्न पुरस्कार भी प्राप्त किया है।
इस अवसर पर क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे, जिनमें मनोज खंडेलवाल, उमेश शर्मा, रामजीलाल यज्ञाचार्य, डॉ यश शर्मा, डॉ सतीश खंडेलवाल, गौरव शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। महिलाओं और युवाओं ने भी बड़ी संख्या में इस समारोह में भाग लिया।
जिला प्रभारी योगगुरु सुरेश शर्मा ने बताया कि कीर्ति शर्मा को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सांसद मुरारी लाल मीणा, कलेक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी रंजीता शर्मा द्वारा उनके समर्पण और समाज सेवा में योगदान के लिए सम्मानित किया गया था।
इस समारोह ने योग के महत्व और समाज में इसके योगदान को उजागर किया। कीर्ति शर्मा का जीवन योग और समाज सेवा के प्रति समर्पण की अनोखी मिसाल है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बन सकता है।
पीएम मोदी के दौरे से पहले वाशिंगटन से हटवाए गए थे टेंट, ट्रंप का खुलासा
बिहार में ASI की हत्या पर बिफरे सांसद पप्पू यादव, कहा - 'यहां आम आदमी नहीं, माफिया सुरक्षित'
'भारतमाला परियोजना' के तहत देश में 19,826 किलोमीटर राजमार्ग निर्माण का काम हुआ पूरा
Daily Horoscope