दौसा। योग गुरु सुरेश शर्मा ने विदेशी नागरिकों को निशुल्क योगाभ्यास कराया।पतंजलि योग समिति के जिला प्रवक्ता लोकेश शर्मा संस्कृत ने बताया कि फ्रांस से आए जोसेफ कारले के दल को योग गुरु ने योग की महत्वपूर्ण विधाओं के बारे में नियम पूर्वक बताया।
योग के साथ-साथ निराश्रित बालकों को प्रतिदिन नि:शुल्क शिक्षण व्यवस्था के बारे में बताने पर पेरिस के जोसेफ मोंटू ने प्रसन्नता व्यक्त की। भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों की प्रशंसा की और अपने देश में योग को आगे बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया l इससे पूर्व अमेरिका के डेलिगेशन को योग का प्रशिक्षण दिया था। उन्होंने बताया कि व्यक्ति के अंदर छिपी हुई शक्तियों का जागरण कर प्रकाश करना योग की बड़ी उपलब्धि है। योग कार्यशाला में मोंटीक्यूलोस, जिनक्लि, साल्वी जॉन, टी मोंटी, चिंचोलिया, एफर्ट, लेक्सी ने योगकर योग के महत्व के बारे में जाना। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भाजपा आज द्रोणाचार्य की तरह युवाओं का अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
यूपी के संभल में कई साल से बंद मंदिर खुला, प्राचीन मूर्तियां और कुआं मिला
पड़ोसी मुल्कों में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होता है तो वो भारत आते हैं : किरेन रिजिजू
Daily Horoscope