दौसा। विश्व आदिवासी दिवस पर नांगल प्यारीवास स्थित मीणा हाईकोर्ट में 9 अगस्त को मनाए जाने वाले विश्व आदिवासी महोत्सव की तैयारियां लगभग जोरों पर है। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व आरएएस जगमोहन मीणा व सह संयोजक धुन्धीराम मीणा ने बताया कि एक लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना को देखते हुए बेहतर पार्किंग, 400 X 100 एरिया में डोम व 800 चानणी पाइप पांडाल, टेंट व्यवस्था, टेंट मे 100 कूलर 50 टैंकरों व 1000 नल टंकियों द्वारा जल व्यवस्था तथा डेकोरेशन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा मीणा हाईकोर्ट परिसर का दौरा कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है।
कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए सैंकड़ों पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे वहीं कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम में राजस्थान व बाहर के कई युवा गायक, डांस पर्टी गौरी नागोरी, मनीषा सैनी, आरती शर्मा व हरियाणवी गायक खासा आला चाहर भी अपनी प्रस्तुति देंगे। आदिवासी लोक संस्कृति से जुड़े हुए गायक विष्णु मीणा, कानाराम थली, रामजीलाल मीणा, रामनाथ मीणा, रामू मास्टर, विश्राम भांडारेज तथा कई पद दंगल पार्टिया भी अपनी प्रस्तुति देंगे। कई आदिवासी विचारकों को भी वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया है, जो आदिवासी संस्कृति से जुड़े विचारों, आदिवासी संस्कृति से जुड़े कार्यो से अवगत कराएंगे। कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए गांव गांव तक पहुंच कर कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।
सह संयोजक धुन्धीराम मीणा ने बताया कि आयोजन समिति द्वारा राजस्थान के सभी सांसद, विधायक, प्रधान, जिला प्रमुख, सरपंच, नगरपालिका अध्यक्ष, पार्षद जनप्रतिनिधियों सहित सर्वसमाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है।
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी शनिवार शाम 4:30 बजे लेंगी शपथ
जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा कस के लात : नितिन गडकरी
वक्फ में बदलाव की बहुत जरूरत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
Daily Horoscope