दौसा। विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार के निर्देशन में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत "मतदान की कहानी - मतदाता की जुबानी" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को उनके मतदान के अधिकार और ज़िम्मेदारी के प्रति जागरूक करना था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला नोडल अधिकारी स्वीप नरेन्द्र कुमार मीना ने बताया कि मतदान एक महत्वपूर्ण अधिकार है, जो लोकतंत्र की जड़ को मजबूत बनाता है। यह जरूरी है कि हर मतदाता मतदान के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को समझे और अधिकाधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
जिला स्वीप समन्वयक रामवीर चौधरी ने कहा कि आज के कार्यक्रमों में बिगावास गांव में स्वीप की टीम ने कला जत्था संयोजक महेश बनापुरिया एवं जितेन्द्र सैनी के नेतृत्व में ग्रामीणों से मतदान करने की समझाइश कर, मतदान करने की अपील की, ग्राम वासियों द्वारा सकारात्मक उत्साह दिखाया गया। इस दौरान पूरे गांव में घूमकर युवा मतदाता, महिला एवं बुजुर्ग मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की गई।
जिला परिषद परिसर में आयोजित मतदान की कहानी - मतदाता की जुबानी कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कलाकारों ने संगीत के माध्यम मतदाता जागरूकता का संदेश दिया तथा उपस्थित अनुभवी मतदाताओं ने मतदान के अनुभव की कहानी साझा की, जबकि पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं ने भी अपनी भावनाओं और उम्मीदों को व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान कई सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया, जिसमें गीत व नृत्य शामिल थे। इन गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व को समझाने का प्रयास किया गया। इसके अतिरिक्त उपस्थित मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।
कन्नौज बस हादसे पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता का भी ऐलान
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
महाराष्ट्र में असली सियासी खेला तो अब शुरू हुआ है?
Daily Horoscope