|
दौसा। सिकराय तहसीलदार की कार्यशैली पर आक्रोशित ग्रामीण मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों ने कलेक्टर से तहसीलदार के खिलाफ शिकायत की। उन्होंने तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाए। मीणा सीमला में रहने वाले एक वकील भाई ने बहन की जमीन पर निर्माण नहीं करने देने की शिकायत की। पीड़ित ने मानपुर थाने के बराबर नाले की बेशकीमती जमीन को बेचने का आरोप लगाया। खातेदारी भूमि पर आम रास्ता निकाल कर खातेदार को धमकाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि कलेक्टर के आदेश के बावजूद गिरदावर का तबादला होने पर भी रिलीव नहीं किया। वहीं एक अन्य मामले में नामांतरण खोलने के नाम पर वसूली का आरोप लगाया। कलेक्टर के पदस्थापन आदेश के बावजूद तहसीलदार द्वारा एक भी कार्मिक को कार्यमुक्त नहीं किया है, इससे लोगों में रोष व्याप्त है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसडीआरएफ ने उत्तराखंड हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल से सभी सात शव किए बरामद
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लद्दाख में महिला उद्यमियों के साथ की मुलाकात
पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Daily Horoscope