|
दौसा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय दौसा के तत्वावधान में मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय संगोष्ठी ने न केवल स्काउट-गाइड संगठन को नई दिशा देने का कार्य किया, बल्कि विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की भावना को भी सार्थक रूप में प्रस्तुत किया।
दौसा के स्काउट-गाइड जिला प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित इस संगोष्ठी की शुरुआत स्काउट-गाइड प्रार्थना के साथ हुई। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस संगोष्ठी में सीबीईओ दौसा आशा गुप्ता, सीबीईओ लालसोट शीला मीना, डीएफओ अजीत उचोई, स्काउट जिलाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा, एलटी रामअवतार शर्मा और प्रधानाचार्य जटाशंकर शर्मा ने अपने विचार रखते हुए युवाओं में नैतिकता, सेवा और पर्यावरण संरक्षण की भावना को और अधिक सशक्त बनाने की जरूरत बताई।
सीओ स्काउट प्रदीप सिंह ने सत्र 2024-25 की उपलब्धियों को साझा किया और 2025-26 की कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए नए प्रशिक्षण, शिविरों व अभियानों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
जिला वन अधिकारी अजीत उचोई ने सभी उपस्थित जनों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई और प्रकृति के प्रति सजग रहने का आह्वान किया।
दौसा, लालसोट, बांदीकुई, गीजगढ़ और महवा के स्थानीय संघ सचिवों — ओमप्रकाश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, गोवर्धनलाल गुप्ता, गोविंद नारायण तिवाड़ी और हरेंद्रसिंह राजपूत — ने अपने-अपने क्षेत्रों की योजनाएं साझा कीं और स्काउट-गाइड के ज़रिए बच्चों को लाभान्वित करने के सुझाव दिए।
पौधरोपण और परिण्डा अभियान की शुरुआतविश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय संघ दौसा, वन विभाग दौसा और स्काउट-गाइड जिला मुख्यालय की ओर से पौधरोपण व परिण्डा अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सशक्त पहल के रूप में देखा जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रमुख लोग रहे मौजूदइस अवसर पर रामबाबू शर्मा, रामकेश मीना, विश्राम मीना, कविता मीना, निर्मला शर्मा, सुरेश कुमार शर्मा, कन्हैयालाल रलावता व बनवारीलाल शर्मा सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
पुणे पुल हादसा : साइप्रस से पीएम मोदी ने सीएम फडणवीस से की बात, राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
ईरान-इजराइल टकराव तेज़ : दोनों देशों ने एक-दूसरे पर मिसाइलें दागीं, ईरान में कश्मीरी छात्र घायल
केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश : पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात, हर संभव सहयोग का दिया भरोसा
Daily Horoscope