• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

"दौसा में स्काउट-गाइड संगोष्ठी के साथ विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल"

Unique initiative of environmental protection on World Earth Day with Scout-Guide seminar in Dausa - Dausa News in Hindi

दौसा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय दौसा के तत्वावधान में मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय संगोष्ठी ने न केवल स्काउट-गाइड संगठन को नई दिशा देने का कार्य किया, बल्कि विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की भावना को भी सार्थक रूप में प्रस्तुत किया।

दौसा के स्काउट-गाइड जिला प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित इस संगोष्ठी की शुरुआत स्काउट-गाइड प्रार्थना के साथ हुई। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
इस संगोष्ठी में सीबीईओ दौसा आशा गुप्ता, सीबीईओ लालसोट शीला मीना, डीएफओ अजीत उचोई, स्काउट जिलाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा, एलटी रामअवतार शर्मा और प्रधानाचार्य जटाशंकर शर्मा ने अपने विचार रखते हुए युवाओं में नैतिकता, सेवा और पर्यावरण संरक्षण की भावना को और अधिक सशक्त बनाने की जरूरत बताई।
सीओ स्काउट प्रदीप सिंह ने सत्र 2024-25 की उपलब्धियों को साझा किया और 2025-26 की कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए नए प्रशिक्षण, शिविरों व अभियानों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
जिला वन अधिकारी अजीत उचोई ने सभी उपस्थित जनों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई और प्रकृति के प्रति सजग रहने का आह्वान किया।
दौसा, लालसोट, बांदीकुई, गीजगढ़ और महवा के स्थानीय संघ सचिवों — ओमप्रकाश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, गोवर्धनलाल गुप्ता, गोविंद नारायण तिवाड़ी और हरेंद्रसिंह राजपूत — ने अपने-अपने क्षेत्रों की योजनाएं साझा कीं और स्काउट-गाइड के ज़रिए बच्चों को लाभान्वित करने के सुझाव दिए।
पौधरोपण और परिण्डा अभियान की शुरुआतविश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय संघ दौसा, वन विभाग दौसा और स्काउट-गाइड जिला मुख्यालय की ओर से पौधरोपण व परिण्डा अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सशक्त पहल के रूप में देखा जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रमुख लोग रहे मौजूदइस अवसर पर रामबाबू शर्मा, रामकेश मीना, विश्राम मीना, कविता मीना, निर्मला शर्मा, सुरेश कुमार शर्मा, कन्हैयालाल रलावता व बनवारीलाल शर्मा सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Unique initiative of environmental protection on World Earth Day with Scout-Guide seminar in Dausa
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: unique, initiative, environmental protection, world earth day, dausa, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved