दौसा। हरियाली तीज के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ली में ग्राम पंचायत सूरजपुरा की वार्ड पंच राज देवी ने एक पेड़ मां के नाम लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की । इस दौरान वार्ड पंच राज देवी ने कहा कि जैसे एक मां हर दुख सहकर अपने बच्चे का पालन पोषण करती है। उसी तरह हमें भी एक पेड़ की छोटे बच्चे की तरह देखभाल करनी पड़ेगी। तब जाकर पेड़ लग पायेंगे। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति एक पेड़ के लगाने के साथ उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ले तो पर्यावरण को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हरियालो राजस्थान के अवसर पर एक खास अभियान शुरू किया है। इस अभियान का नाम-एक पेड़ मां के नाम दिया गया है। इस अभियान के तहत पीएम मोदी ने भी एक पेड़ मां के नाम पर लगाया है। साथ ही उन्होंने ग्रामवासियों से ये अपील की कि अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं। उसकी बड़ा होने तक देखभाल करें । विद्यालयकी प्रधानाचार्य रेणु शर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण को बचाने के लिए देशवासियों से पेड़ लगाने की अपील की है। पीएम मोदी ने मन की बात के 111 वें एपिसोड में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किया है। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी निशा शर्मा, सहायक सेवन्ता मीणा, प्यारेलाल बैरवा सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी शनिवार शाम 4:30 बजे लेंगी शपथ
जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा कस के लात : नितिन गडकरी
वक्फ में बदलाव की बहुत जरूरत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
Daily Horoscope