दौसा। राजस्थान के दौसा में बुधवार को ढाई साल की एक मासूम बच्ची बोरवेल में गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने बच्ची को बचाने के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मामला जिले के बांदीकुई के जोधपुरिया गांव का है। बताया जा रहा है कि ढाई साल की मासूम नीरू बोरवेल के पास खेल रही थी, तभी वह खेलते समय एक खुले बोरवेल में जा गिरी। बच्ची के बोरवेल में गिरने की घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
बच्ची के परिवार वाले और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी जिला प्रशासन और बांदीकुई नगर पालिका को दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बच्ची को बचाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
दौसा के एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बोरवेल की गहराई लगभग 600 फीट है। बच्ची बोरवेल में 20 से 25 फीट के आसपास फंसी हुई है। पता चला है कि बच्ची जीवित है और जिला प्रशासन की टीम उसे रेस्क्यू करने में जुटी हुई है।
बोलबेल में बच्चों के गिरने की घटनाएं गंभीर चिंता का विषय बन चुकी हैं। ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जहां बच्चे लापरवाही के कारण या अनजाने में या किसी अन्य कारणों से इस स्थिति में फंस चुके हैं।
ऐसी ही एक घटना में साल 2024 में ही, 14 अप्रैल को मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक बच्चे की बोरवेल में गिरने के बाद मौत हो गई थी। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों ने 40 घंटे से ज्यादा समय तक चले अभियान के बाद उसके शव को बोरवेल से बाहर निकाला था।
--आईएएनएस
दिल्ली में आज से 1 जनवरी तक पटाखों पर सरकार ने लगाया बैन
बहराइच में बवाल: हाथों में लाठी-डंडे-तलवार लेकर सड़कों पर उतरे लोग,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, योगी बोले- आरोपियों को नहीं बख्शेंगे
खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने की इस्तीफे की पेशकश
Daily Horoscope