दौसा। जयपुर-आगरा हाईवे पर बुधवार को गोवंश से भरा ट्रक बरामद किया गया है।
गो तस्कर ट्रक में बेरहमी से 35 गायों को भरकर ले जा रहे थे। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर गायों को गोशाला में भिजवाया। सुबह कलेक्ट्रेट के पास आरटीओ उड़नदस्ते ने ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन वह ट्रक को भगा ले गया। टीम ने पीछा कर ट्रक को पकड़ा। इस दौरान चालक व खलासी फरार हो गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ट्रक की जांच की गई तो उसमें ठूंस ठूंसकर गायों को भर रखा था।ट्रक के निचले हिस्से में गायों को और ऊपरी हिस्से में बछड़ो को भर रखा था। गोवंश के पैर व जबड़े बांध रखे थे। बता दें कि जिले में गो तस्करी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पांच दिन पहले लग्जरी कार में गो तस्करी का मामला सामने आया था।
जिले में गो तस्कर पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं।
RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा, शक्तिकांत दास की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी
रूस ने भारत समेत कई देशों में धोखाधड़ी करने वाले अवैध कॉल सेंटर्स पर की छापेमारी
विकसित राजस्थान बनाना इन्वेस्टमेंट समिट का लक्ष्य, राज्य में निवेश की असीम संभावनाएं : भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope