दौसा। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी महोत्सव 9 अगस्त को नांगल प्यारीवास के मीणा हाईकोर्ट में मनाया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व आरएएस जगमोहन मीणा ने कहा कि हमारी आदिवासी संस्कृति से नई पीढ़ी को रूबरू कराने के उद्देश्य से इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
बुधवार को डाक बंगले में प्रेस वार्ता के दौरान मीणा ने कहा कि विभिन्न संस्कृतियों का संगम भी इस महोत्सव में कराया जाएगा जिससे एक दूसरे की संस्था पता चल सके। सह संयोजक धुंधीराम मीना ने बताया कि रिटायर्ड आरएएस जगमोहन मीना के संयोजन में इस महोत्सव में आदिवासी लोकगीत, आदिवासी नृत्य, आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा, आदिवासी साहित्य का प्रचार प्रसार तथा आदिवासी समाज में एकजुटता का संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न पार्टियों से जुड़े सभी आदिवासी नेताओं, विभिन्न आदिवासी संगठनों से जुड़े बुद्धिजीवियों, लेखकों, विचारकों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मीणा हाईकोर्ट में प्रत्येक वर्ष होने वाले इस आयोजन से एकता का संदेश पूरे देश प्रदेश के आदिवासियों में जाता है। इस वर्ष भी ऐतिहासिक आयोजन होगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope