दौसा। पारीक परिषद दिल्ली के सदस्यों द्वारा रविवार को अपना घर बस्सी में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान आवासीय प्रभुओं को भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। पारीक परिषद् के सदस्यों ने कस्तूरी बाई पारीक एवं लक्ष्मीनारायण पारीक की प्रतिमा के तिलाकार्चन एवं पुष्पार्पण किया। अपना घर बस्सी के संस्थापक एवं पारीक परिषद दिल्ली के अध्यक्ष महेश नारायण पारीक ने सदस्यों को अपना घर की सेवाओं से अवगत कराया। अपना घर बस्सी के अध्यक्ष प्रेम नारायण तिवाड़ी ने आश्रम के सेवा प्रकल्पों की जानकारी प्रदान की। सभी सदस्यों नें फल एवं फूलों की विभिन्न प्रजातियों के पेड़ लगाए। जय पारीक द्वारा स्लोगन सांसें हो रही कम। आओ पेड़ लगाएं हम से लोगों को प्रेरित भी किया गया।इस दौरान परिषद के कोषाध्यक्ष लोकेश पारीक, राधेश्याम पारीक, महादेव पारीक, रतन पारीक, जय पारीक, राजीव पारीक, अरुण बापीवाल। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
Daily Horoscope