दौसा। अखिल भारतीय यूनानी तिब्बी कांफ्रेंस द्वारा नारायणा हॉस्पिटल के सहयोग से होटल रमाडा में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय यूनानी तिब्बी कांफ्रेंस के अध्यक्ष एवं यूनानी चिकित्सा विभाग, राजस्थान सरकार के अतिरिक्त निदेशक डॉ. शौकत अली ने की। डॉ. अभिषेक गुप्ता ने गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, पेट के रोग एवं फैटी लीवर पर व्याख्यान दिया, डॉ. रवि कुमार ने किडनी रोग एवं किडनी फेल्योर पर व्याख्यान दिया, यूसीयू टोंक के एसोसिएट प्रोफेसर एवं अखिल भारतीय यूनानी तिब्बी कांफ्रेंस के महासचिव डॉ. मोहम्मद अकमल ने लीवर रोग एवं बचाव एवं उपचार पर व्याख्यान दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉ. शौकत अली ने यूनानी चिकित्सा द्वारा किडनी फेल्योर के उपचार एवं किडनी फेल्योर में खान-पान की सावधानियां एवं हल्के व्यायाम के निर्देश पर व्याख्यान दिया। डॉ. अभिनव अग्रवाल ने किडनी फेल्योर एवं किडनी ट्रांसप्लांट पर व्याख्यान दिया। डॉ. प्रिति अग्रवाल ने कैंसर प्रबंधन और कैंसर उपचार पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के संयोजक और समन्वयक, अखिल भारतीय यूनानी तिब्बी सम्मेलन की केंद्रीय कार्य समिति के कार्यकारी सदस्य डॉ मकबूल अहमद ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अखिल भारतीय यूनानी तिब्बी सम्मेलन की केंद्रीय समिति के कार्यकारी सदस्य डॉ फरहत चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। डॉ आफताब नकवी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
आयोजन समिति के कार्यकारी सदस्य डॉ ए आर सफी, डॉ फिरोज खान, प्रो सिराज खान, डॉ फैजान हुसैन, डॉ अहसान जलाल, डॉ उबैद हासिल, डॉ मोहम्मद यासर, डॉ मोहम्मद रोशन, डॉ रफी अहमद, डॉ परवेज पैकर, डॉ शाहिद अली, डॉ मोहम्मद अकरम, डॉ अताउर रहमान आदि ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रबंधन किया। अतिथि वक्ता डॉ. प्रीति अग्रवाल, डॉ. अभिनव अग्रवाल और डॉ. रवि कुमार को ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कॉन्फ्रेंस राजस्थान द्वारा सम्मानित किया गया। नीट पीजी के टॉपर डॉ. हारून रशीद को भी सम्मानित किया गया।
डॉ. आतिश यूसीयू टोंक को आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. फरहत ने सम्मानित किया। अली और महासचिव डॉ. मोहम्मद अकमल ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कॉन्फ्रेंस राजस्थान। डॉ. शौकत अली को राजस्थान सरकार के यूनानी चिकित्सा विभाग में अतिरिक्त निदेशक के रूप में पदोन्नति पर भी सम्मानित किया गया। नरीना अस्पताल की कार्यकारी प्रबंध समिति द्वारा। साथ ही डॉ. मकबूल साहब को नारायणा अस्पताल प्रबंधन द्वारा सर्वश्रेष्ठ संयोजक और सर्वश्रेष्ठ समन्वयक के रूप में भी सम्मानित किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष और अखिल भारतीय यूनानी तिब्बी सम्मेलन की केंद्रीय समिति के कार्यकारी सदस्य डॉ. फरहत चौधरी ने माननीय अतिथि वक्ताओं और पूरे राजस्थान से आए सभी प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया।
हरियाणा विधानसभा चुनाव : भाजपा ने जारी किया 20 वादों का संकल्प पत्र,यहां पढ़े
सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी : अनजान महिला ने कहा-लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या
बांदीकुई में बोरवेल के पास गड्ढे में गिरी बालिका 17 घंटे बाद सकुशल निकाली गई
Daily Horoscope