दौसा। जिला मुख्यालय पर मंगलवार शाम हुई मूसलाधार बारिश ने सड़कों पर पानी का दरिया बहा दिया। आधा घंटे में ही 2 इंच पानी बरस पड़ा। इससे शहर की सड़कें दरिया बन गईं। पहाड़ी नाले में उफान के कारण गांधी चौक, नला मोहल्ला, ईदगाह कॉलोनी, नई मंडी रोड पर दरिया बह निकला।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसी तरह गांधी तिराहा, मानगंज, रेलवे स्टेशन के आगे, ओवर ब्रिज के नीचे, सैंथल रोड और जयपुर रोड पर सड़के लबालब हो गई। पहाड़ी नाले में उफान के कारण पावर हाउस के सामने डिवाइडर के ऊपर पानी हो गया। फलसा वाले बालाजी से पीजी कॉलेज, महेश्वरा रोड पर पहाड़ी नाला पूरे वेग के साथ बहा।
इसी तरह सोमनाथ चौराहे से कलेक्टरेट रोड पर भी दरिया बह निकला। सदर थाने व जिला परिषद में पानी भर गया। सैंथल रोड, मंडी रोड की कई कॉलोनियों के रास्ते जलमग्न हो गए। सिंचाई विभाग के आंकड़ों के अनुसार शाम 5:00 से 6:00 बजे के बीच 46 एमएम बारिश दर्ज की गई।
इससे पहले दिनभर धूप खिलने से लोगों को काफी राहत मिली थी। लेकिन शाम होते ही आसमान पर छाई काली घटाएं उमड़ घुमड़कर बरस पड़ी।
प्रियंका गांधी का संसद में पहला संबोधन, जानिए किन –किन मुद्दों पर रखी अपनी बात
थिएटर भगदड़ मामला, गिरफ्तारी से पहले का वीडियो आया सामने, पत्नी संग चाय पीते दिखे अल्लू अर्जुन
राज्यसभा : सभापति धनखड़ बोले किसान का बेटा हूं, नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने कहा- मैं मजदूर-किसान का पुत्र
Daily Horoscope