दौसा। उद्योग, वाणिज्य, खेल और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ बुधवार को दौसा प्रवास पर रहे। इस अवसर पर उन्होंने बजट 2024-25 को लेकर स्थानीय लोगों और अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। मोदी जी के ही नेतृत्व में भाजपा सरकार राजस्थान को विकसित राज्य बनाने के लिए संकल्पित है।
उन्होंने कहा कि हर युवा के हाथ में रोजगार हो इसके लिए सरकार ने बजट में skill based शिक्षा पर जोर दिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साल 2036 तक राजस्थान के युवाओं की भागीदारी ओलंपिक में बढ़ाने के लिए खेल सुविधाओं के विस्तार पर भी बजट में प्रावधान किया गया है। सड़क, जल, बिजली जैसी बुनियादी सुविधा जन-जन तक पहुंचाना ही भाजपा सरकार का प्रयास है।
इस अवसर में दौसा की जनता ने आपणो अग्रणी राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने वाले बजट में युवा वर्ग के विकास के लिए विशेष प्रावधान करने के लिए कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का आभार व्यक्त किया।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने किया वृक्षारोपणः
उद्योग और वाणिज्य विभाग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने हरियालो राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने ग्राम पंचायत केसरीसिंहपुरा, दौसा में वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धरती को हरा-भरा रखने एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान में हम अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अपने भविष्य को सुखद बना सकते हैं।
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी शनिवार शाम 4:30 बजे लेंगी शपथ
जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा कस के लात : नितिन गडकरी
वक्फ में बदलाव की बहुत जरूरत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
Daily Horoscope