दौसा। पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए गो तस्कर नित नए हथकंडे अपना रहे हैं। लग्जरी कर में गो तस्करी की वारदात के बाद अब एंबुलेंस में गो तस्करी पकड़ी गई है। एंबुलेंस में गोवंश को भरकर ले जा रहे गो तस्करों का सोमवार रात पुलिस द्वारा पीछा करने पर टायर पंक्चर हो गया। जिससे तस्कर एंबुलेंस को छोड़कर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लवाण थाना पुलिस ने बनियाना आईटीआई के समीप खडी मिली एम्बूलेंस में गौवंश को बरामद कर सुरक्षित गौशाला भेज दिया। एम्बूलेंस वाहन बोलेरो से एक देशी कट्टा भी बरामद किया है।
रात करीब 3:12 बजे कन्ट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक गाडी बोलेरो जिस पर एम्बूलेन्स लिखा है, जिसके नम्बर नहीं हैं। पुलिस द्वारा पीछा करने पर ढिगारिया से ओझल हो गयी है। इस पर लवाण थानाधिकारी गोपाललाल ढिगारिया पहुंचे। जहां मुखबिर से सूचना मिली कि गोवंश से भरी एम्बूलेन्स बनियाना आईटीआई कॉलेज पास श्यामवाली से मटवास जाने वाली रोड पर सुनसान जगह खडी है। मौके पर पहुंचे तो एंबूलेंस के के ड्राइवर साइड का पीछे वाला टायर पंक्चर था। मौके पर ग्रामीण मौजूद थे। गाडी के आस पास तलाश किया तो कोई चालक नहीं मिला। गाडी की तलाशी ली गई तो एम्बूलेन्सनुमा बोलेरो वाहन में एक गाय के बेरहमी से मुंह व पैर बंधे हुए मिले। कन्डक्टर सीट पर एक देशी कट्टा एवं ड्राइवर सीट के नीचे नीली बत्ती मिली। जिनको मौके पर जब्त किया गया। गौवंश को उपचार के बाद गौशाला में सुरक्षित छोडा गया।
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope