दौसा। लवाण तहसील की ग्राम पंचायत बनियाना में दबंगों द्वारा गरीब का आशियाना तोड़ने के बाद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित भौंरीलाल सैनी ने बताया कि 16 मई को ही एसपी को अवगत कराया कि दबंगों द्वारा उनके पुश्तैनी मकान को तोड़ने की साजिश की जा रही है। जब हमने उनको रोक तो झगड़ा करने पर उतारू हो गए और धमकियां दी। एसपी को ज्ञापन देने के बाद पीड़ित परिवार शादी में चले गए तो दबंगों ने रात में ही जेसीबी बुलाकर उनके पुश्तैनी मकान को तोड़ दिया। मकान के अंदर जो कीमती सामान था वह भी ले गए। 17 मई को लवाण थाने पहुंचे और कैलाश, जगदीश, सुरेश, मोहनलाल, बाबूलाल, ग्यारसी बीना, धन्न्नी, कांता, संतोष, सुनील राजेंद्र, रिंकी, मंजू, शिवानी, आकाश, नीरज के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की। उल्टे पुलिस ने पीड़ित को ही धमकाया। थाने में 5 घंटे तक बैठाए रखा। कई दिनों तक रोज लवाण थाने के चक्कर काटने के बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। 30 मई को कोर्ट से एफआईआर दर्ज करवाई। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा आज तक दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। मौके पर पुलिस मलबे को उठाने से रोकने के लिए आई तो दबंगों ने पथराव कर पुलिस की गाड़ी को भी तोड़ दिया। इसमें पुलिस ने उन पर मुकदमा भी दर्ज किया। लेकिन इसमें भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने उच्च अधिकारियों और मुख्यमंत्री से इस मामले में न्याय की गुहार की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हरियाणा विधानसभा चुनाव : भाजपा ने जारी किया 20 वादों का संकल्प पत्र,यहां पढ़े
सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी : अनजान महिला ने कहा-लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या
बांदीकुई में बोरवेल के पास गड्ढे में गिरी बालिका 17 घंटे बाद सकुशल निकाली गई
Daily Horoscope