दौसा। जिला मुख्यालय पर पुलिस की निगरानी के बावजूद बाइक चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरों ने मानगंज में दिनदहाड़े बाइक चोरी को अंजाम दे डाल। शहर के प्रमुख व्यावसायिक स्थल मानगंज में गायत्री नगर निवासी दिवाकर जैमन अपनी बाइक खड़ी कर परिचित से मिलने गया था। थोड़ी देर बाद वापस आकर देखा तो बाइक गायब मिली। इस मामले में कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लोगों का कहना है कि जिला मुख्यालय सहित जिले में आए दिन चोरी हो रही है। चोर भीड़भाड़ वाले बाजार में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। जिला मुख्यालय के प्रमुख रास्तों व बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद उन्हें पुलिस का खौफ नहीं है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, एग्जिट पोल को लेकर मीडिया के लिए स्व-नियमन का समय आ गया है
लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 209 और निफ्टी 57 अंक फिसला
महाराष्ट्र में बनेगी महायुति की सरकार, सीट शेयरिंग पर तस्वीर जल्द होगी साफ : सांसद नरेश म्हास्के
Daily Horoscope