दौसा (ब्यूरो)। नगर परिषद वार्ड 17 के पार्षद मोहन प्रजापत की गंगासागर धाम में हार्ट अटैक से मौत हो गई। मोहन प्रजापत दौसा से गए तीर्थ यात्रियों के दल में गंगासागर धाम पहुंचे थे। तीर्थ यात्रियों का यह दल 3 दिन पहले ट्रेन से रवाना हुआ था जो, कोलकाता से समुद्र मार्ग होते हुए गंगासागर धाम पहुंचा। जहां कपिल मुनि आश्रम से तट पर पहुंचने के बाद मोहन प्रजापत ने ज्यों ही अपना बैग नीचे रखा तभी उनका देहांत हो गया।
साथ में गए लोगों ने इसकी सूचना दौसा परिजनों को दी। विधायक मुरारी लाल मीणा ने गंगासागर धाम में अधिकारियों से संपर्क किया तथा सहयोग करने का आग्रह किया। गंगासागर में एनजीओ चंदन हिंदू सत्कार समिति की ओर से सहयोग किया और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शव हवाईजहाज से रात तक जयपुर लाया जाएगा। जहां से दौसा लाएंगे, अंत्येष्टि रविवार को की जाएगी। पार्षद की मौत पर सभापति ममता चौधरी, उपसभापति कल्पना जैमन व पार्षदों सहित शहर के लोगों ने शोक व्यक्त किया है।
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद की सीट के नीचे नोटों की गड्डी मिलने का दावा, सदन में हंगामा
आरबीआई ने रेपो रेट को लगातार 11वीं बार रखा स्थिर, सीआरआर में की कटौती
पीएम मोदी तीन दिवसीय ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव’ का करेंगे उद्घाटन, पूर्वोत्तर भारत के सांस्कृतिक विरासत की दिखेगी झलक
Daily Horoscope