दौसा। पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में "स्वच्छता ही सेवा-2024" कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. लालाराम मीणा ने किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम के तहत, एनएसएस प्रभारी एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. विकास कुमार शर्मा के नेतृत्व में सभी स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर के पार्किंग क्षेत्र में एक विशेष सफाई अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर उचित निस्तारण किया गया।
प्राचार्य डॉ. लालाराम मीणा ने विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना करते हुए उनके कार्यों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के प्रभारी मांगीलाल महावर ने बताया कि यह सफाई अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसके अंतर्गत महाविद्यालय परिसर एवं एनएसएस इकाई दौसा द्वारा गोद लिए हुए गांव में लगातार सफाई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ. महेश चंद मीणा, महाविद्यालय नोडल डॉ. हरिराम मीणा, और चारों इकाइयों के प्रभारी जैसे डॉ. मधुकांता मीणा, बाबूलाल मीणा, जीतू, महेश कुमार सैनी, गिरधारी लाल, संजय कुमार मीणा, समीर खान, तालिब खान, रवि, दिनेश कुमार जैमन, अंजलि कुमारी बैरवा, राशिका महावर और नितु गुंजन ने मिलकर पार्किंग स्थल की सघन सफाई की।
इस प्रकार, महाविद्यालय ने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर से साबित किया है।
सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम सरदार पटेल की आत्मा को संतोष प्रदान करते हैं : अमित शाह
पूरे देश के लिए मुफ्ती परिवार बीमारी, हिंदुत्व पर टिप्पणी करने से बचें : अजय आलोक
मैं डंके की चोट पर कहती हूं कि 'हिंदुत्व' एक बीमारी है : इल्तिजा मुफ्ती
Daily Horoscope