• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पुरातन छात्र सम्मेलन एवं स्नेह मिलन समारोह में छात्रों ने ली मतदान की शपथ

Students took the oath to vote in the alumni meet and get-together ceremony - Dausa News in Hindi

दौसा। विधानसभा उप चुनाव के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र कुमार के निर्देशन में स्वीप टीम द्वारा मुख्यालय पर बालिका आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित पुरातन छात्र सम्मेलन एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह में मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।


जिला समन्वयक स्वीप रामवीर चौधरी ने छात्र एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव को विधिवत रूप से संपादित कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण तैयारियां की जा रही है। उसी के अनुरुप हमारी टीम आपके बीच लोकतंत्र के महत्व को रेखांकित करने आई है। रामवीर चौधरी ने कहा कि जो छात्र 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं वे सभी युवा छात्र वोटर हेल्पलाइन एप एवं बीएलओ के माध्यम से फोर्म नंबर 6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत करा सकते हैं। चुनाव आयोग ने मतदान करने के लिए आईडी के रूप में 12 प्रकार के दस्तावेजों को मान्यता दी है। इसमें से कोई भी एक दस्तावेज या आईडी के रूप में मान्य होगा। साथ ही 5 चुनावी एप जैसे सी - विजिल, वोटर हेल्पलाइन, सक्षम, केवाईसी, वोटर टर्नआउट एप के बारे में जानकारी देकर, इनके उपयोग से अवगत कराया। इस अवसर पर छात्रों और अभिभावकों से मतदान दिवस 13 नवंबर को अधिकाधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपने सुनहरे भविष्य के निर्माण के लिए भय मुक्त होकर सभी मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लें।

इस अवसर पर बालिका आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय के प्राचार्य रामकरण शर्मा ने उपस्थित सभी युवा छात्र एवं अभिभावकों, अध्यापकों को मतदाता शपथ दिलवा कर मतदान के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का संदेश दिया। साथ ही प्राचार्य ने जिला स्वीप टीम के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से विधानसभा उपचुनाव में इस बार मत प्रतिशत वृद्धि होगी।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामकरण शर्मा एवं प्रधानाचार्य सुधीन्द्र कुमार शर्मा, अनीता नापित, विजयलक्ष्मी, धनवंती मीणा, उमा शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, अनीता पाराशर, महेंद्र बैरवा, विनोद शर्मा, जितेंद्र कुमार सैनी, अनिल निर्माण, राजेश निर्वाण, महेश पालावास, प्रेमलता चौधरी, निरंजन चौधरी, बिना मीना, मदनलाल जाट, सांवल राम मीणा, कैलाश सैनी, रमेश पहाड़िया, अशोक कुमार, जेपी मीणा उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Students took the oath to vote in the alumni meet and get-together ceremony
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dausa, assembly by-election, district election officer, alumni meet, diwali sneh milan ceremony, voter awareness\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved