|
दौसा। जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढंड में शुक्रवार को कुछ लोगों ने पथराव कर तोड़फोड़ कर दी। उत्पाती युवकों ने स्कूल के कार्यालय व मौके पर खड़ी कार में भी तोड़फोड़ की।
दोपहर बाद स्कूल परिसर में काफी देर तक जमकर हंगामा हुआ। सूचना पर सलेमपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस के पहुंचने के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। स्कूल स्टाफ को पुलिस सुरक्षा के बीच वहां से निकाला गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समझाइश से पार नहीं पड़ी तो पुलिस ने सख्ती कर स्थिति को संभाला। हुड़दंग में गांव के एक युवक को चोट आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ शिक्षक भी घायल हुए
हैं। मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात है।
प्रधानाचार्य सूरजमल गुप्ता ने बताया कि वे विभागीय काम से शीशवाड़ा गांव की स्कूल गए थे। स्कूल में हंगामे की सूचना पर वापस लौटे। जहां लाठी डंडे लेकर एक दर्जन महिला-पुरुष गेट बंद कर स्कूल पर पथराव कर रहे थे। शिक्षक विजय सिंह व रेख सिंह को चोट आई। कार्यालय के दरवाजे खिड़की तोड़ डाले। शिक्षक की कार के शीशे तोड़ दिए।
समय रैना के शो 'India's Got Latent' पर विवाद: गुवाहाटी पुलिस ने जजेस पर दर्ज की एफआईआर
भाजपा शासित राजस्थान और हरियाणा में दो कद्दावर मंत्रियों, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और अनिल विज को कारण बताओ नोटिस, अनुशासनहीनता का आरोप
राष्ट्रपति ने बड़े हनुमान के दरबार में टेका मत्था, अक्षयवट और सरस्वती कूप का किया दर्शन
Daily Horoscope