दौसा (ब्यूरो)। पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में खेल सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य डॉ श्रीमन रावत, डॉ सीपी महिंद्रा, डॉ केसी मीणा एवं खेल विभाग के समन्वयक डॉ सुरेंद्र चारण ने सरस्वती मां के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया।
प्राचार्य डॉ रावत ने कहा कि खेल स्वस्थ शरीर का निर्माण करता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी आवश्यक है।
डॉ सीपी महिंद्रा ने कहा कि खेल खेल की भावना से खेला जाना चाहिए। खेलों से आपसी भाईचारा एवं सौहार्द की भावना पैदा होती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉ चारण ने सात दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया। इसके बाद प्राचार्य द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता उद्घाटन किया। बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में टीम बी कैप्टन शानू प्रजापत के नेतृत्व में विजेता रही।
खो खो प्रतियोगिता में बी टीम कप्तान अंकिता उशरा विजेता रही।
शतरंज प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनके लिए फर्स्ट राउंड में 10 टीमों ने भाग लिया। अंत में 5 विजेताओं का चयन किया गया। इनमें शुभम सैनी, दीपक प्रजापति, गौरव कुमार वैष्णव, विश्वजीत सिंह, रोहित धनवाड़िया रहे। शतरंज प्रतियोगिता का अंतिम राउंड कर प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेताओं का चयन किया जाएगा।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope