• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दौसा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘शक्ति वंदन’ समारोह, 150 महिलाओं का सम्मान

Shakti Vandan ceremony on International Women Day in Dausa, 150 women honored - Dausa News in Hindi

दौसा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को गणनायक विकास संस्थान एवं वंदना एंटरप्राइज़ेज के संयुक्त तत्वावधान में "शक्ति वंदन एवं सम्मान समारोह" का आयोजन मधुवन होटल में किया गया। इस कार्यक्रम में उद्यम एवं स्वरोजगार से जुड़ी 150 महिलाओं को सम्मानित किया गया।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल संस्थान के सचिव मुकेश राणा ने बताया कि संगठन गरीबी उन्मूलन और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए 1,750 महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़कर स्वावलंबी बना रहा है। महिलाओं को जूट बैग, फिनायल, हैंडवॉश, वॉशिंग पाउडर जैसी वस्तुओं के निर्माण का प्रशिक्षण देकर उनके उत्पादों को स्थानीय बाजारों में विपणन किया जा रहा है। इसके अलावा, संस्था द्वारा बनाए गए महिला समूह ‘अन्नपूर्णा रसोई योजना’ का भी संचालन कर रहे हैं।
महिला सुरक्षा और सरकारी योजनाओं की जानकारी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एएसपी गुरुशरण राव ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए राजकॉम एप की जानकारी दी और मौके पर ही महिलाओं के मोबाइल में एप डाउनलोड करवाया। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में यह एप महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच साबित होगा।
विशिष्ट अतिथि, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक युगल किशोर मीणा ने महिला उद्यमियों के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और राजकीय अनुदान एवं ऋण आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया समझाई।
यूको बैंक के मुख्य प्रबंधक अभिषेक ठाकुर ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों को बैंकिंग सुविधाएं और ऋण देने के लिए बैंक हमेशा तत्पर है। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा बनाए गए 54 स्वयं सहायता समूहों को बैंक द्वारा ऋण दिया जा चुका है।
विशिष्ट जनों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयक गीता प्रजापत, फील्ड कार्यकर्ता आशा मीणा, प्रशिक्षक रजनी शर्मा, केंद्र प्रबंधक चेतना योगी, सखी वन स्टॉप सेंटर काउंसलर नीलू विजयवर्गीय सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
इस आयोजन ने न केवल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया, बल्कि उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने की दिशा में भी एक सशक्त कदम साबित हुआ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Shakti Vandan ceremony on International Women Day in Dausa, 150 women honored
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shakti, vandan, ceremony, international, women, dausa, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved