|
दौसा। राज्य सरकार ने दौसा जिले के एसपी पद पर सागर राणा की नियुक्ति की है, जो इससे पहले जयपुर पुलिस आयुक्तालय में पुलिस उपायुक्त (यातायात) के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने रंजीता शर्मा का स्थान लिया है, जो अब पुलिस मुख्यालय में एसपी (मुख्यालय) के पद पर कार्यभार संभालेंगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लोकेश सोनवाल – दौसा के एएसपी रहे लोकेश सोनवाल को एसओजी का एसपी बनाया गया है। हाल ही में वे आरपीएस से आईपीएस में पदोन्नत हुए थे।
रामस्वरूप चौहान – दौसा एडीएम पद पर नियुक्त, वे सुमित्रा पारीक की जगह लेंगे।सुमित्रा मिश्र – भिवाड़ी एडीएम पद पर स्थानांतरित।
विजेंद्र कुमार मीणा – लालसोट के एसीएम से एसडीएम पद पर पदोन्नत।
इस प्रशासनिक फेरबदल को जिले की कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और प्रशासनिक व्यवस्था को प्रभावी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
पीएम मोदी के दौरे से पहले वाशिंगटन से हटवाए गए थे टेंट, ट्रंप का खुलासा
बिहार में ASI की हत्या पर बिफरे सांसद पप्पू यादव, कहा - 'यहां आम आदमी नहीं, माफिया सुरक्षित'
'भारतमाला परियोजना' के तहत देश में 19,826 किलोमीटर राजमार्ग निर्माण का काम हुआ पूरा
Daily Horoscope