दौसा। जयपुर स्थित होटल शकुन में रविवार को आयोजित रोटरी फाउंडेशन सेमिनार में सेवा कार्यों और रोटरी फाउंडेशन की 100 वर्षों की सेवा की परंपरा पर विशेष चर्चा हुई। इस सेमिनार का आयोजन रोटरी क्लब दौसा की टीम ने किया, जिसने समर्पण और ऊर्जा का परिचय दिया। कार्यक्रम में रोटरी फाउंडेशन की उपलब्धियों, पोलियो उन्मूलन में रोटरी द्वारा की गई साझेदारी, और सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के माध्यम से समाज के लिए किए जा रहे कार्यों पर भी विस्तृत जानकारी दी गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर टीआरएफ रेडी रेकनर और रोटरी संदेश पुस्तिका का विमोचन हुआ। रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर इलेक्ट के.पी. नागेश, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. राखी गुप्ता, फाउंडेशन प्रभारी शरत जैन, डिस्ट्रिक्ट मेंटर डॉ. अशोक गुप्ता, और अन्य प्रमुख सदस्यों ने रोटरी फाउंडेशन के योगदान और सेवा कार्यों की सराहना की। विशेष रूप से, डिस्ट्रिक्ट 3056 के नए एकेएस सदस्य, निर्मल कुनावत और अरुण बगड़िया द्वारा 2 करोड़ रुपये का योगदान रोटरी फाउंडेशन को समर्पित किया गया, जो समाज सेवा के प्रति रोटरी की गहरी निष्ठा को दर्शाता है।
इसके अलावा, पीपी के.एस. मेहता ने दौसा में किए जाने वाले कार्यों को विस्तार से बताया, जिसमें 17 करोड़ रुपये की ग्रांट शामिल है। रोटरी क्लब जयपुर के अध्यक्ष मेजर डोनर अशोक गोयल और आर.के. गुप्ता ने पीएचएफ में सहयोग की पहल की, जिससे 'देने की खुशी' की भावना को और अधिक जीवित किया।
इस सेमिनार में 30 से अधिक क्लबों के 200 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। डाॅ केसी शर्मा, आभा दिवेद्वी और राधिका ने सेमिनार का संचालन किया, जबकि नवल खण्डेलवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। रोटरी क्लब दौसा के सदस्य महेश साकूनिया, गजेन्द्र झाला, डाॅ सीलएल मीना और अन्य टीम के सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
भाजपा आज द्रोणाचार्य की तरह युवाओं का अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
यूपी के संभल में कई साल से बंद मंदिर खुला, प्राचीन मूर्तियां और कुआं मिला
पड़ोसी मुल्कों में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होता है तो वो भारत आते हैं : किरेन रिजिजू
Daily Horoscope