दौसा। जिले में लगातार हो रही बारिश से सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। शहर के गुप्तेश्वर रोड, जयपुर रोड, सैंथल रोड नई मंडी रोड पर गड्ढों के कारण सफर मुश्किल हो गया है। जीरोता से बरखेड़ा का रोड सफर करने लायक नहीं रहा है। गहरे गड्ढों में वाहनों के पलटने का खतरा बना हुआ है। गांवों की सडकों पर पानी भरने से गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं। जहां पल पल हादसे की आशंका बनी रहती है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महवा और लालसोट में जमकर बारिश हुई
शुक्रवार सुबह 8:00 बजे तक बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 123 एमएम बारिश महुआ में दर्ज की गई है। लालसोट में 75, मंडावर में 55, निर्झरणा में 51, बहरावंडा में 48, रामगढ़ पचवारा में 46, राहुवास में 36, बैजूपाडा में 35, मोरेल डैम पर 33, भांडारेज में 22, लवाण में 21, सिकराय में 15, दौसा में 12, राहुवास व बांदीकुई में 13, नांगल राजावतान में 10 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
मोरेल व सूरजपुरा बंध पर चल रही चादर
30 फीट भराव क्षमता के मोरेल बांध पर 1.4 फुट एवं 13 फुट क्षमता के सूरजपुर बांध पर दो इंच चादर चल रही है। इसी तरह एनिकट भी छलक रहे हैं। बारिश से माधोसागर बांध में 12.10, सैंथल सागर में 7.7, कालाखो में 11, झिलमिली में 14.8, विनोरी सागर में 7.9 गेटोलाव में 7.1, चांदराणा में 5, रेडिया में 4, जगरामपुरा में 6, कोट में 5, सिंथोली में 16, दिवांचली में 10 फुट पानी आया है। पंचायतों के अधीन रामपुर बांध में 4.6, हरिपुरा में 7, महेश्वरा में 7, भांकरी में 7, नामोलाव में 7, विजय सागर में 10, समसपुर में 6.4 बड़ागांव में 4.6, खेड़ला में 4.5, पावटा में 6 फुट पानी आया है।
धार्मिक स्थलों के सर्वे पर फारूक अब्दुल्ला ने कड़ी आपत्ति जताई, बोले- 'मैंने अल्लाह से कहा हमें इन मुश्किलों से बाहर निकाले'
दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पाबंदियां रहेंगी बरकरार
भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद, रियल्टी शेयर चमके
Daily Horoscope