दौसा। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के तहत जिला स्तरीय एक दिवसीय इन्वेस्टर्स मीट 'राईजिंग दौसा इन्वेस्टर्स मीट' का आयोजन 2 दिसम्बर को सुबह 10 बजे जयपुर रोड स्थित होटल लक्ष्मी पैलेस में किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक मेघराज मीणा ने बताया कि दौसा इन्वेस्टर्स मीट में लगभग 2094.72 करोड़ रुपए के 95 एमओयू किए जाएंगे, जिनसे लगभग 5818 लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि इन्वेस्टर्स मीट में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ होंगे। मीट में जिले के प्रमुख औद्योगिक संघों के प्रतिनिधि, लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि एवं औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधि तथा निवेशक भाग लेंगें। इस अवसर पर जिले के “एक जिला एक उत्पाद” के तहत सिकंदरा स्टोन आर्टिकल एवं लवाण दरी के साथ अन्य एमएसएमई उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
इन्वेस्टर्स मीट में प्रमुखतः ऊर्जा, शिक्षा, मिनरल ग्राईंडिंग, होटल एवं पर्यटन, एग्रो प्रोसेसिंग, हाॅस्पिटल आदि क्षेत्रों के एमओयू संपादित किए जायेंगे, जिनमें ऊर्जा क्षेत्र के 1142.72 करोड़ रूपए के 8 एमओयू किये जायेंगे, जिनसे लगभग 1188 लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। इसी प्रकार शिक्षा क्षेत्र के 642.18 करोड़ रुपए के 11 एमओयू किए जायेंगे, जिनसे शिक्षा क्षेत्र में लगभग 3000 लोगों को रोजगार मिलेगा। मिनरल ग्राइंडिंग क्षेत्र में 60.65 करोड़ रुपए के 22 एमओयू किए जायेंगे, जिनसे 336 लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। होटल एवं पर्यटन क्षेत्र के 32.20 करोड़ रुपए के 8 एमओयू किये जायेंगे, जिनसे इस क्षेत्र में लगभग 161 लोगों को रोजगार मिलेगा। एग्रो प्रोसेसिंग क्षेत्र के 30.10 करोड़ रुपए के 10 एमओयू किए जायेंगे, जिससे इस क्षेत्र में लगभग 160 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के 20.35 करोड़ रूपए के 6 एमओयू किए जायेंगे, जिनसे इस क्षेत्र में लगभग 115 लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में हाॅस्पिटल के 15.50 करोड़ रुपए के 3 एमओयू किए जायेंगे, जिनसे इस क्षेत्र में लगभग 53 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही अन्य क्षेत्रों में 151.02 करोड़ रुपए के 27 एमओयू किए जायेंगे, जिनसे लगभग 805 लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने तेजस्वी को लालू यादव के बराबर अधिकार दिए
गाजा समझौता - 33 बंधकों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों की रिहाई, कौन हैं ये जिन्हें मिलेगी इजरायली कैद से आजादी
कोणार्क सूर्य मंदिर पहुंचे सिंगापुर के राष्ट्रपति, यूपीआई से पेंमेंट कर पत्नी के लिए खरीदी साड़ी
Daily Horoscope