दौसा। 29 दिसंबर को बजरंग मैदान में होने वाले निशुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर की तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक योग भवन इंद्रा कॉलोनी में हुई। बैठक में शिविर पत्रक का विमोचन किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला प्रवक्ता एवं जिला मीडिया प्रभारी लोकेश शर्मा संस्कृत ने बताया कि योग शिविर पतञ्जलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी डॉ. स्वामी परमार्थदेव के सानिध्य में सुबह 6 बजे आयोजित होगा। बैठक में कार्यक्रम की योजना, संरचना, प्रचार-प्रसार एवं सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदारी का निर्धारण किया गया। कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया कि शिविर को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर जनजागरण अभियान चलाया जाए।
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी शिवरतन नायला ने बताया कि योगशिविर के माध्यम से शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य का प्रचार-प्रसार करना है। शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, मोटापा, जोड़ों के दर्द और तनाव जैसी बीमारियों के समाधान के विशेष योग और प्राणायाम सत्र होंगे। शिक्षाविद डॉ ओपी गुप्ता ने कहा कि यह शिविर समाज को योग और आयुर्वेद से जोड़ने के प्रयासों का हिस्सा है। बैठक में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रामजीलाल झंगीनिया, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के सह जिला प्रभारी योगगुरु सुरेश शर्मा, महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी ममता गुप्ता, सह प्रभारी कविता शर्मा, युवा भारत के प्रभारी अंकित टांक, वरिष्ठ योग शिक्षक रमेश विजय, मुख्य योग शिक्षकों में लोकेश शर्मा प्रधानाचार्य, सत्यनारायण गुप्ता, विमल जैन, दिनेश शर्मा अजातशत्रु, शिरीष शर्मा, परमानन्द शर्मा, सत्यनारायण शर्मा टांसपोर्ट, डॉ यश शर्मा, योग शिक्षिका कीर्ति शर्मा ने भी और शिविर को सफल बनाने का आग्रह किया।
'आप' नेताओं के घर से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांटे जाते हैं आधार कार्ड : सीएम योगी
अखिलेश यादव, राहुल गांधी को महाकुंभ में डुबकी लगानी चाहिए : देवकीनंदन ठाकुर
'पकड़ा गया आरोपी सीसीटीवी वाले शख्स से अलग', सैफ मामले में नाना पटोले ने पुलिस से मांगा स्पष्टीकरण
Daily Horoscope