जयपुर। राजस्थान के दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में इस बार मीणा समुदाय की दो महिलाओं के बीच सीधा मुकाबला है। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट को हासिल करने के लिए भाजपा की जसकौर मीणा और कांग्रेस की सविता मीणा कमर कस चुकी हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस सीट से भाजपा का टिकट चाहने वालों में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी चंद्रमोहन मीणा, राज्यसभा सदस्य किरोड़ी सिंह मीणा और निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुडला भी शुमार थे, लेकिन चाहत जसकौर की पूरी हुई।
किरोड़ी सिंह मीणा चाहते थे कि उन्हें नहीं तो उनकी पत्नी गोलमा देवी या परिवार के किसी सदस्य पर अनुकंपा की जाए और हुडला को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का समर्थन प्राप्त था, फिर भी इनकी चाहत पूरी नहीं हो पाई।
सूत्र बताते हैं कि जसकौर का नाम तब तय हुआ, जब केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने तीनों टिकटार्थियों को मना लिया। उन्होंने तीनों दावेदारों से फोन पर बात की और वसुंधरा से खुद जाकर मिले।
--आईएएनएस
CWG 2022 : बैडमिंटन एकल फाइनल में योंग को हराकर लक्ष्य सेन ने जीता गोल्ड
नायडू से बोले पीएम मोदी : आपका अनुभव राष्ट्र का मार्गदर्शन करता रहेगा
भारत के दबाव के बीच श्रीलंका ने हंबनटोटा बंदरगाह पर चीन के जासूसी जहाज को स्थायी रूप से रोक दिया
Daily Horoscope