• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दौसा में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रमों की तैयारी, 1 से 15 नवम्बर तक मनाया जाएगा जनजाति गौरव वर्ष

Preparations underway for special events to mark the 150th birth anniversary of Lord Birsa Munda in Dausa; Tribal Pride Year to be celebrated from November 1st to 15th - Dausa News in Hindi

दौसा। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयन्ती जनजाति गौरव वर्ष के रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर आगामी 1 नवम्बर से 15 नवम्बर तक जिले में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।

कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और निर्धारित दायित्वों का सुचारू निर्वहन कर कार्यक्रमों के सफल आयोजन के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा जयन्ती कार्यक्रमों के तहत चित्रकला प्रतियोगिता एवं श्रेष्ठ कलाकृतियों का प्रदर्शन, जनजाति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम, शोभायात्रा, प्रभात फेरी, जनजाति धरोहर से संबंधित भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता तथा जनजाति उत्पादों का प्रदर्शन जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने विभिन्न विभागों की ओर से की जाने वाली गतिविधियों की समीक्षा की और कार्यक्रमों की समय पर तैयारियां पूर्ण कर बेहतर तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिरदी चंद गंगवाल ने विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 1 नवम्बर को जनजाति छात्रावासों में जनजाति संस्कृति, परम्परा एवं कला विषयक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 2 नवम्बर को आयोजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से लाभ सन्तृप्ति शिविर, 3 नवम्बर को सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभा में भगवान बिरसा मुण्डा की जीवनी की जानकारी देना व निबंध, भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता तथा 4 नवम्बर को महाविद्यालयों में भगवान बिरसा मुण्डा पर भाषण, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कृषि विभाग की ओर से 7 नवम्बर को कृषकों की संगोष्ठी का आयोजन तथा विभागीय गतिविधियों, योजनाओं एवं भगवान बिरसा मुण्डा की जीवनी पर प्रकाश डालने से संबंधित कार्यक्रम होंगे। 8 नवम्बर को राजीविका के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जाएगा। 9 नवम्बर को आवासीय विद्यालयों एवं आश्रम छात्रावासों में भगवान बिरसा मुण्डा पर भाषण, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 10 नवम्बर को जनजाति जीवन व भारतीय संस्कृति के विशेष संदर्भ में ’भारतीय ज्ञान परम्परा में प्रकृति विषयक संगोष्ठी तथा 11 नवम्बर को आंगनबाड़ी केंद्रों पर जयन्ती कार्यक्रम, महिलाओं का स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाएगी।
इसी प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 12 नवम्बर को ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 13 नवम्बर को नगरीय विकास एवं स्वायत शासन विभाग की ओर से शहरों में चौराहों, पार्कों, सड़कों के भगवान बिरसा मुण्डा व अन्य जनजातीय स्वतंत्राता सैनानियों के नाम पर नामकरण व राजकीय भवनों एवं चौराहों पर तीन दिवसीय रोशनी की जाएगी। 14 नवम्बर को जिला स्तर पर विविध गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिरदी चंद गंगवाल ने बताया कि 15 नवम्बर को ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन, सेवा शिविरों में अवशेष पट्टों का वितरण, शोभा यात्राओं का आयोजन, राष्ट्रीय स्तरीय मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण तथा समस्या समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर नगरीय क्षेत्रों में शोभा यात्रा का आयोजन, सभागार बैठक एवं सम्मेलन तथा राष्ट्रीय स्तरीय मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसी तरह जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Preparations underway for special events to mark the 150th birth anniversary of Lord Birsa Munda in Dausa; Tribal Pride Year to be celebrated from November 1st to 15th
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: preparations, special events, 150th birth anniversary, lord birsa munda, dausa, tribal pride, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved