दौसा। आध्यात्मिक आदर्श रामलीला समिति के तत्वाधान में शारदीय नवरात्र के दौरान बजरंग मैदान में होने वाले रामलीला मंचन को लेकर बुधवार को शारदा का रोपण किया गया। समिति सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि शारदा पूजन में सभी पदाधिकारी एवं रामलीला के कलाकार मौजूद रहे। शारदा पूजन एवं शारदा रोपण के साथ रामलीला की पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें स्टेज निर्माण की जिम्मेदारी, लाइट डेकोरेशन की जिम्मेदारी, माइक प्रचार की जिम्मेदारी, नगर परिषद एवं प्रशासन से संपर्क आदि व्यवस्थाओं के लिए पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है। समिति के अध्यक्ष शंकर लाल शर्मा ने बताया की रामलीला का मंचन 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक प्रतिदिन रात्रि 8 से 11बजे तक किया जाएगा। शारदा पूजन के दौरान संरक्षक सुभाष घोसी, संयोजक लक्ष्मीकांत शर्मा, अशोक सिंघा, पार्षद आचार्य आशीष शर्मा, पवन बारादरी, अभय पाराशर, प्रवीण शर्मा, बलराम मिश्रा, महेश व्यास, राजा बाबू आकड़, विजय सेन, तरुण शर्मा, कुश कुमार तिवारी आदि थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope