• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दौसा में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर का प्रतिभा सम्मान समारोह

Pratibha Samman Ceremony of Summer Aptitude and Skill Development Camp concluded in Dausa - Dausa News in Hindi

दौसा। हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला दौसा के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर का प्रतिभा सम्मान समारोह सिकंदरा स्थित सैनी विद्या मंदिर स्कूल में धूमधाम से सम्पन्न हुआ।


समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरपंच रामावतार सैनी, विशिष्ट अतिथि महेश सैनी (जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि), सहायक जिला आयुक्त स्काउट राजेंद्र प्रसाद सैनी, शिवचरण चेची, उमेश कुमार सैनी व महेश शर्मा द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

शिविर प्रभारी मुकेश सैनी ने जानकारी दी कि यह शिविर 17 मई से प्रारंभ हुआ था जिसमें लगभग 60 बालक-बालिकाओं ने पंजीयन कराकर दक्ष प्रशिक्षकों से विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों एवं प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

सहायक जिला आयुक्त राजेंद्र प्रसाद सैनी ने स्काउट्स एवं गाइड्स के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संगठन युवाओं को सेवा भावना, अनुशासन और आत्मनिर्भरता का पाठ पढ़ाता है। उन्होंने कहा कि शिविर में सीखे गए हुनर का अभ्यास जीवनभर करते रहना चाहिए ताकि ये कला व्यर्थ न जाए और आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त करे।

अतिथियों ने शिविरार्थियों द्वारा निर्मित पोस्टर्स, सजावटी वस्तुएँ, मेहंदी के डिज़ाइन्स, पेंटिंग्स, सिलाई के नमूने आदि का अवलोकन कर उनकी रचनात्मकता की सराहना की।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य मुकेश कुमार सैनी, पप्पूलाल सैनी, अध्यापक माखनलाल गुर्जर, बाबूलाल सैनी, रमेश सैनी, प्रदीप शर्मा सहित अनेक रोवर्स-रेंजर्स उपस्थित रहे। मंच संचालन महात्मा गांधी विद्यालय भंडारी के अध्यापक नरेंद्र शर्मा ने किया।

कार्यक्रम के अंत में सिकंदरा ब्लॉक कार्यकारिणी द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Pratibha Samman Ceremony of Summer Aptitude and Skill Development Camp concluded in Dausa
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pratibha, samman, ceremony, summer, aptitude, skill development, camp, concluded, dausa, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved