|
दौसा। हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला दौसा के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर का प्रतिभा सम्मान समारोह सिकंदरा स्थित सैनी विद्या मंदिर स्कूल में धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरपंच रामावतार सैनी, विशिष्ट अतिथि महेश सैनी (जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि), सहायक जिला आयुक्त स्काउट राजेंद्र प्रसाद सैनी, शिवचरण चेची, उमेश कुमार सैनी व महेश शर्मा द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
शिविर प्रभारी मुकेश सैनी ने जानकारी दी कि यह शिविर 17 मई से प्रारंभ हुआ था जिसमें लगभग 60 बालक-बालिकाओं ने पंजीयन कराकर दक्ष प्रशिक्षकों से विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों एवं प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
सहायक जिला आयुक्त राजेंद्र प्रसाद सैनी ने स्काउट्स एवं गाइड्स के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संगठन युवाओं को सेवा भावना, अनुशासन और आत्मनिर्भरता का पाठ पढ़ाता है। उन्होंने कहा कि शिविर में सीखे गए हुनर का अभ्यास जीवनभर करते रहना चाहिए ताकि ये कला व्यर्थ न जाए और आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त करे।
अतिथियों ने शिविरार्थियों द्वारा निर्मित पोस्टर्स, सजावटी वस्तुएँ, मेहंदी के डिज़ाइन्स, पेंटिंग्स, सिलाई के नमूने आदि का अवलोकन कर उनकी रचनात्मकता की सराहना की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मुकेश कुमार सैनी, पप्पूलाल सैनी, अध्यापक माखनलाल गुर्जर, बाबूलाल सैनी, रमेश सैनी, प्रदीप शर्मा सहित अनेक रोवर्स-रेंजर्स उपस्थित रहे। मंच संचालन महात्मा गांधी विद्यालय भंडारी के अध्यापक नरेंद्र शर्मा ने किया।
कार्यक्रम के अंत में सिकंदरा ब्लॉक कार्यकारिणी द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया गया।
कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे ट्रंप, वजह बताकर धमकी भी दी
'कप्स कैफे' पर गोलीबारी मामला: कपिल शर्मा की टीम बोली- 'हम हार नहीं मानेंगे'
अमरनाथ यात्रा : आठ दिनों में 1.45 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
Daily Horoscope