दौसा (ब्यूरो)। पीएम विश्वकर्मा योजना पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आज होटल रावत पैलेस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष डा. प्रभुदयाल शर्मा व राष्ट्रीय स्टेयरिंग कमेटी सदस्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सभी सरपंचों व ग्राम विकास अधिकारियों से कहाकि अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में योजना का अधिकाधिक प्रचार प्रसार कर आवेदन कराएं।
इस मौके पर एमएसमई विकास कार्यालय के सहायक निदेशक जितेन्द्र कुमार मीना ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम थीम के बारे मे बताया। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महा प्रबंधक सी.एम.गुप्ता ने पीएम विश्वकर्मा से प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति के सदस्य रवि पालीवाल, पूरण मल सैनी एवं मेघराज मीना सहायक आयुक्त उद्योग विभाग दौसा ने भी योजना के बारे में जानकारी दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कमलेश कुमार शर्मा जिला प्रबंधक सीएससी एसपीवी ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा के लाभार्थियों का ग्राम पंचायत, नगरपालिका, नगर परिषद द्वारा फर्स्ट लेवल वेरिफिकेशन की जानकारी दी। कामगारों के आवेदन पत्रों को भरने एवं जांच करने की प्रक्रिया के बारे में बताया।
इस अवसर पर अमित मीना, दिग्विजय सिंह निर्वाण, लोकेश खिओवाल, ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, नगरपालिका, नगर परिषद के अधिकारी एवं विभागीय कार्मिकों के साथ कामगार भी उपस्थिति हुए।
बागमती एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल
विजयादशमी पर्व की प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं
फाइनल और प्री-फाइलन ईयर के छात्र अब पहले से कहीं ज्यादा रोजगार के काबिल : केंद्र
Daily Horoscope