दौसा । एसएमएस में डॉक्टरों द्वारा गलत खून चढ़ाने से दौसा के सचिन शर्मा की मौत के मामले में कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने सीएम भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। पायलट ने कहा कि सवाई मानसिंह चिकित्सालय में 23 फरवरी को दौसा जिले के निवासी सचिन शर्मा को उपचार के दौरान घोर चिकित्सीय लापरवाही के कारण गलत ब्लड़ ग्रुप का खून चढाने से उनकी मृत्यु हो गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सचिन शर्मा आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार के सदस्य थे तथा उनका पूरा परिवार आजीविका के लिए उन पर ही निर्भर था। अपने पिता की अस्वस्थता के कारण परिवार के जीवन-यापन के लिए एकमात्र सहारा सचिन शर्मा ही थे, जो अब इस गरीब परिवार से छिन गया है।
सचिन शर्मा की मृत्यु के 9 दिन बाद उनके परिवार को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता स्वरूप मात्र पांच लाख रुपए की राशि ही दी गई है। जो कि पीड़ित परिवार के जीवन-यापन के लिए बहुत ही कम है।
पायलट ने सीएम से इस प्रकरण में संवेदनशीलता अपनाकर राज्य सरकार द्वारा पीडित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता में अधिकाधिक बढोतरी करने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है।
चेन्नई के पास बड़ा रेल हादसा: 19 लोग घायल, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
एयर इंडिया एक्सप्रेस घटना की जांच करेगा डीजीसीए
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope