दौसा। ग्राम उदयपुरा में दूल्हे की बिंदोरी घोड़ी पर नहीं निकलने देने की धमकी के बाद लोग सोमवार को कलेक्टर एवं एसपी से मिले। उन्होंने शांति पूर्ण तरीके से पुलिस प्रशासन की सुरक्षा में घोड़ी पर बारात निकलवाने की मांग की।
जिले की तहसील सिकराय के ग्राम उदयपुरा में 23 मई को अनुसूचित जाति के दूल्हों की घोड़ी पर चढ़ाई होनी है। गांव के जाति विशेष के लोगों द्वारा इस पर एतराज जताया जा रहा है। धमकी दी है कि एक समाज के अलावा कोई अन्य समाज के लोग न तो घोड़ी पर बिंदौरी निकाल सकते न ही घोड़ी पर चढ़ाई कर सकता। हम संविधान को मानने वाले लोग हैं। हम शांति और भाईचारा चाहते हैं। हम नहीं चाहते कि गांव में किसी भी प्रकार का माहौल खराब हो। इस मौके पर जसंवतसिंह, सुनील डोरिया, कविता कुंडारा, महेंद्र महरेडा, अशोक सिंगवाडा, सम्राट सिंह, महेंद्र बैरवा, सुरेन्द्र राजवास एवं भीम आर्मी के पदाधिकारी मौजूद रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महाराष्ट्र के कुर्ला में बस हादसे में तीन की मौत, 17 घायल
कांग्रेस सोरोस जैसे विदेशियों के साथ अपना संबंध स्पष्ट करे - अनुराग ठाकुर
राइजिंग राजस्थान 2024 - सांस्कृतिक संध्या में सोनू निगम ने बिखेरा सुरों का जादू
Daily Horoscope